Home other राम बिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में “आत्महत्या रोकथाम” पर...

राम बिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में “आत्महत्या रोकथाम” पर कार्यशाला सम्पन्न…

150
0

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद, डॉ.उरांव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत DMHP गरियाबंद टीम द्वारा रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजिम के विद्यार्थियों हेतु आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण कार्यक्रम (गेट कीपर ट्रेनिंग) का आयोजन किया गया। जिसके रिसोर्स पर्सन के रूप में जिला अस्पताल गरियाबंद से आये मनोविज्ञानी राजेन्द्र निराला, नर्सिंग ऑफिसर हेमलता खूंटे, मनोरोग समाज सेवी उमेश सोनी उपस्थित थे। कार्यशाला के स्वागत उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजय एक्का ने कहा कि हमारा जीवन अत्यंत मूल्यवान है और यह हमारे समाज और देश की अमानत है अतः हमारा दायित्व है कि हम अपने जीवन को सुरक्षित रखें। आजकल के किशोर एवं युवा बहुत ही छोटी-छोटी बातों में आवेश में आकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने की सोच लेते हैं जबकि वे यह नहीं सोच पाते हैं कि इसके दुष्परिणाम क्या होंगे। अतः अति आवेश में भी धैर्य एवं संयम की अत्यंत आवश्यकता है।

जिला अस्पताल गरियाबंद से आए राजेंद्र निराला उमेश सोनी एवं हेमलता खुटे ने बहुत ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों को विभिन्न मजेदार गतिविधियां करवाते हुए यह समझाया कि आत्महत्या जैसे विचार क्यों आते हैं और आत्महत्या के विचार को हम कैसे रोक सकते हैं। अपने मानसिक तनाव पर कैसे काबू पाया जाए। उन्होंने फुग्गा फुलाते हुए फोड़ने की गतिविधि करवाई एवं समूह में विचार विमर्श कर प्रस्तुतीकरण की भी गतिविधियां करवाया। विद्यार्थियों की अच्छी प्रस्तुति पर उन्होंने इनाम भी बांटे। इस कार्यशाला को सफल बनाने में एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा, पीटीआई शिखा महाणिक, व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, समीक्षा गायकवाड, कमल सोनकर, साक्षी जपे, प्रणीति चंद्राकर, जितेन्द्र साहू, आदि का महत्वपूर्ण योगदान था। बी एल वर्मा प्राचार्य (हिंदी) ने जिला अस्पताल की टीम को इस अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर कार्यशाला आयोजन करने के लिए ह्रदय से धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here