Home other जेंजरा-सुरसाबाँधा मार्ग की हालत दयनीय, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर ने दी आंदोलन...

जेंजरा-सुरसाबाँधा मार्ग की हालत दयनीय, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर ने दी आंदोलन की चेतावनी…

102
0

राजिम :-नेशनल हाईवे 130 C एवं कोपरा-पोखरा मुख्य मार्ग के मध्य जेन्जरा सुरसाबाँधा निर्माणाधीन आंतरिक मार्ग लंबाई 2.60 की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। इस निर्माणाधीन मार्ग में पूर्व से बने डामरीकरण सड़क को उखाड़कर पुनर्निर्माण किया जा रहा है लेकिन सड़क निर्माण का यह कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है जिसके कारण सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। राह में गड्ढों के कारण स्कूली बच्चे एवं पांच सात गावो के राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं साथ ही सड़क के ऊपर गिट्टी बिछाकर व मुरुम को डंप कर कई महीनों से छोड़ दिया है जिससे निर्माण कार्य रुके हुए होने के कारण रास्ते पर आवागमन बाधित हो रहा है। नुकीले पत्थरों के कारण वाहनों को भी क्षति हो रही है और गाड़ियों में भी पंचर के मामले बढ़े हैं। मामले को जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने पूर्व में जिला पंचायत की सामान्य सभा में भी जोरशोर से उठाया था। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को भी मामले से अवगत कराते हुए इस मार्ग के निर्माण में हो रहे विलंब से अवगत कराया तथा यथाशीघ्र रुके हुए निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने की दशा में क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here