Home other कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान ही मुक्ति का मार्ग: रूपसिंग...

कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान ही मुक्ति का मार्ग: रूपसिंग साहू

164
0


गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर ग्राम देवगांव में साहू परिवार की सार्थक प्रयास से कथावाचक पंडित श्री रामकुमार शर्मा के सानिध्य में नव दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने शामिल होकर पूजा अर्चना की एवं कथा सुना, साथ ही महाराज जी को श्रीफल एवं शाल भेट कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगे।

अतिथि उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य की बात है मेरे ग्रह ग्राम में पंडित रामकुमार शर्मा जी के मधुर वाणी से हम सबको भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम माता कौशल्या के भागवत गीता महापुराण सुनने का अवसर मिल रहा है , इस कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का अवसर मिला और आप सब भगवान की कथा सुनकर समाज में समरसता परिवार में एकता के संदेश दे रहे हैं, मनुष्य को अपने जीवन काल में समय निकालकर भागवत पुराण के माध्यम से जिंदगी में सार्थक बनने का पहल करना चाहिए इस क्षेत्र में सत्संग के माध्यम से हम सब मिलकर नया पीढ़ी बच्चों एवं समाज को आओ सब मिलकर समरसता बनाने में अहम योगदान दें ताकि हिंदू समाज हमेशा की तरह जागरूक बनता है। आयोजन समिति साहू परिवार के द्वारा रूपसिंग साहू का श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मान किया । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित भाव राम साहू, जगत राम साहू ,जगतू राम साहू ,डूमेश्वर, दूजराम, टीकम, नोहर ,अर्जुन ,अरुण ,भुवन, तेजराम ,हीरालाल, श्रीमती राम कुंवर साहू, विक्रमा बाई, निर्मला बाई, बुद्धा बाई, झामेश्वरी साहू, माधुरी वैशाखी, उर्वशी ,शकुन, उषा ,कांति, संतोषी ,मीराबाई, सहित श्रद्धालु लगभग 200 से 300 उपस्थित होकर भागवत महापुराण कथा सुन रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here