राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित वाहन में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्लम स्वास्थ्य योजना को शुरू किया गया। इस योजना की शुरूवात 73वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को किया गया। इस योजना के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों को निःशुल्क ईलाज देना है। मेले में लगे चलित वाहन में तैनात डाॅ. संजय डहरिया व फार्मासिस्ट आशुतोष वैष्णव ने बताया कि इस चलित चिकित्सा वाहन में बी.पी., शुगर, ब्लड टेस्ट, ई.सी.आर. आदि का निःशुल्क जाँच किया जाता है व विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार भी किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिवस ही लगभग 80 से 90 लोगों का उपचार किया गया। इस योजना के माध्यम से लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर और निःशुल्क ईलाज व लैब टेस्ट कि सुविधा मिल रही है। मेले मे आए दर्शनार्थी भोजराम सिन्हा ने बताया कि इस मेडिकल यूनिट से अच्छा ईलाज मिल रहा है। मुझे रक्तचाप कि समस्या है। मैं इसी मेडिकल यूनिट से अपने ईलाज करा लेता हूँ। इससे बड़े अस्पताल की चक्कर लगाने कि जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही पैसे और समय दोनों कि बचत होती है। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को घर के नजदीक ही उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ ही उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू कि गई जिसके तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट एम्बूलेंसों के जरिए डाॅक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है। इस योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और ढ़ शासन को धन्यवाद दिया।