Home Uncategorized पेंशनर्स दिवस आपके द्वारा मनाया जा रहा हैं लेकिन मुझे आज यहां...

पेंशनर्स दिवस आपके द्वारा मनाया जा रहा हैं लेकिन मुझे आज यहां आशीर्वाद दिवस महसूस हो रहा है : रूपसिंग साहू

74
0



गरियाबंद जिला के नगर पंचायत छुरा मे पेंशनर्स समाज तहसील शाखा द्वारा पेंशनर्स दिवस समारोह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद, अध्यक्षता चेतन भारती अध्यक्ष प्रांतीय पेंशनर्स समाज विशिष्ट अतिथि केसरी ध्रुव सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद विशिष्ट अतिथि पहलाद यादव सदस्य जनपद पंचायत छुरा के करकमलों द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ, सभी अतिथि को पेंशनर्स समाज द्वारा फूल माला बाजा गाजा एवं पटाखा फोड़ कर स्वागत वंदन किया गया । सभी अतिथि गण माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया, अतिथि उद्बोधन में श्री रूपसिंग साहू ने कहा कि बड़ा खुशी की बात है कि पेंशनर्स दिवस आपके द्वारा मनाया जा रहा हैं लेकिन मुझे आज यहां आशीर्वाद दिवस महसूस हो रहा है,आज हमारे समाज में पेंशनर्स समाज द्वारा नई दिशा एवं दशा के रूप में विकसित समाज की ओर बढ़ रहा है साथ ही आप लोग की आशीर्वाद से हम सभी को प्रशासनिक तौर पर काम करने के लिए तत्परता के साथ सहयोग मिल रहा है, नवा पीढ़ी के युवाओं द्वारा काम करने का आप सबके सहयोग से प्रेरणा के रूप में मौका मिल रहा है आप सब ने शासकीय सेवा में रहते हुए भी समाज को एकता का संदेश देने का काम किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्बोधन श्री भारती ने कहा कि हम सबको खुशी महसूस हो रहा है कि हमारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक गरीब के बेटा ने हम सब के सपनों को साकार करने के लिए बीड़ा उठाया है,ऐसी व्यक्ति के धनी को हमेशा समाज सेवा करने की कल्पना के साथ काम करते रहना चाहिए कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती ध्रुव अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आज एक समाज में नया समरसता की भाव देखने को मिल रहा है आप सभी 60 वर्ष तक शासकीय सेवा में अपना अहम योगदान देकर हम सबको प्रेरित किए हैं कि काम करने का अनुभव का लाभ मिल रहा है ,आप लोग का सहयोग एवं आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा ,मुझे आप लोगों के बीच में आने का मौका मिला मेरे से जो भी बन पड़ेगा आप लोगों के समाज के लिए मैं मदद करने की प्रयास करूंगी। समाज के सभी पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि श्री साहू जी को पेंशनर्स भवन में अतिरिक्त कमरा एवं बाउंड्री वॉल के लिए 5 लाख रुपये राशि की मांग की गई। जिसमें श्री साहू द्वारा कहा की छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत विभाग सचिव से मिलकर जल्द ही स्वीकृत कराने की बात कहि एवं संकल्प लिया। आयोजक समिति द्वारा सभी अतिथियों का श्रीफल साल से सम्मान किया गया । उक्त कार्यक्रम में लगभग 150 से 200 के आसपास पेंशनर्स समाज के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।शिव प्रसाद सोनी ,श्याम बिहारी अग्रवाल ,बैशाखू राम साहू, तिलकराम सिन्हा अध्यक्ष पेंशनर्स समाज तहसील छुरा, मोहनलाल ठाकुर, बाबू लाल ध्रुव, हेमलाल नेताम,भारत साहू,बुधराम पाडे रमनलाल सिन्हा, मोती राम साहू, भगवान सिंह ध्रुव, कंगलूराम सिन्हा , श्रीमती पार्वती यादव, सुशीलाबाई ,लक्ष्मी बाई ,मीना बाई मोगरा ,लखन तिवारी,गणेश राम ध्रुव ,भानुप्रताप साहू,देवनाथ ध्रुव,राधे दीवान,नारायण साहू,बाई चंदन सिंह ठाकुर सहित उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन अरुण कुमार सिन्हा जी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here