Home other रुकी हुई भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पर राजिम मेले में मुख्यमंत्री ने...

रुकी हुई भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पर राजिम मेले में मुख्यमंत्री ने क्या कहा, आखिर भर्ती का क्या होगा फॉर्मूला? देखें पूरा वीडियो

383
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजिम माघी पुन्नी मेले के उद्घाटन समारोह को लेकर राजिम प्रवास पर थे। मेले का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकार वार्ता कर रहे थे तभी दैनिक छत्तीसगढ़ के पत्रकार द्वारा यह सवाल पूछा गया कि भर्ती परीक्षाएं रुकी हुई हैं। युवाओं में इस विषय को लेकर काफी आक्रोश है। सरकार इसके लिए क्या कर रही है? यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। इस सवाल के जवाब पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि हमने इस मामले को लेकर विधानसभा में बिल पास किया है। विधायक राजभवन में रुका हुआ है राज्यपाल को चाहिए कि वह इस पर साईन करें। प्रदेश में आरक्षण को लेकर लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगी हुई है। युवाओं में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। सरकार राजभवन पर आरोप लगाकर भर्ती परीक्षा कराने से बच रही है। देखने वाला विषय होगा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है। इस विषय को लंबा खींचा जाने से सरकार कौन सा निर्णय लेती है। क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है अगर युवाओं को लगातार इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़े तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। एसआई की भर्ती की परीक्षा लंबे दिनों बाद आयोजित हुई। ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश में भर्ती परीक्षा सरकार की पंचवर्षीय योजना का हिस्सा बन गई है। क्योंकि एसआई भर्ती परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2018 में आया था किंतु अब तक यह परीक्षा पूर्ण नहीं हो पाई है। अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। मापदंड की तैयारी करते करते सड़कों पर दौड़ते हुए कई अभ्यर्थी के घुटने घिस गए तो कईयों के मनोबल टूट गए। लेकिन मजाल है कि सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। देखना होगा कि छत्तीसगढ़ के युवा इन रुकी हुई भर्ती परीक्षाओं को लेकर आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेंगे या नहीं क्योंकि बहुत से युवा हर बार मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात में यह प्रश्न कर रहे की भर्ती परीक्षाएं क्यों आयोजित नहीं की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here