Home Uncategorized साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा भक्तों को कराया जा रहा...

साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा भक्तों को कराया जा रहा निःशुल्क भोजन…

55
0

छत्तीसगढ़ राज्य के गृह लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी के विशेष सहयोग एवं माननीय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू जी, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू जी के मार्गदर्शन एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू डॉ महेंद्र साहू के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम नयापारा के संयुक्त तत्वाधान में राजिम माघी पुन्नी मेला में आज पांचवें दिन राजिम माता भोग भंडारा में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन भांटा मूली कुम्हड़ा कड़ही एवं उच्च क्वालिटी के HMT चाँवल परोसा गया। मेला में आए हुए हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किए भोग भंडारा का आयोजन समिती के संरक्षक रामूराम साहू मेहतरू राम साहू विशेष आमन्त्रित सदस्य कुंजबिहारी साहू कार्यकारी अध्यक्ष भेख लाल साहू,गीता साहू पारागांव भोग भंडारा का आयोजन किया गया भंडारा में अपार जनसमूह इस आयोजन में सम्मिलित हो रहे हैं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू कुलदीप साहू समिति के अध्यक्ष लाला साहू संरक्षक रतिराम साहू डॉ रामकुमार साहू रामू राम साहू विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेम लाल साहू मेघनाथ साहू कुंज बिहारी साहू छन्नू साहू भागीरथी साहू लखन साहू नगर साहू संघ नयापारा अध्यक्ष रमेश साहू राजिम के भवानी शंकर साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू महामंत्री रामकुमार साहू लोकनाथ साहू,महासचिव श्याम साहू, डॉ लीला राम साहू डॉ ओंकार, नगर सचिव राजू साहू तरुण साहू, विष्णु साहू ईश्वरी साहू, रामकुमार साहू, राम गुलाल साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू, किशन साहू जिनेन्द्र साहू, ओंकार साहू, किशोर साहू रोशन साहू आशीष साहू अमित साहू, मोहित साहू, प्रेम बाई साहू, राम बाई साहू भावना साहू, सरोज साहू, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे विदित हो कि राजिम माता भोग भंडारा के आयोजन के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था राजिम मांघी पुन्नी मेला के मेला प्रभारी एवं जिला गरियाबंद के कलेक्टर श्री प्रभात मलिक एवं अनुविभागीय अधिकारी राजिम पूजा बंसल जी की विशेष सहयोग से तैयार किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here