Home शिक्षा बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शिक्षकों ने किया अपना मोबाइल नंबर वायरल-संजय एक्का...

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शिक्षकों ने किया अपना मोबाइल नंबर वायरल-संजय एक्का की अनूठी पहल…

331
0



गरियाबंद/राजिम : अगले माह 1 मार्च से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली हैं। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थी बहुत ही जोर शोर से अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान विद्यार्थियों को होने वाली विषय से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों ने एक टीम बनाकर अपने मोबाइल व नंबर वायरल कर दिए हैं। यह अनूठी पहल किया है स्वामी आत्मानंद शास. राम बिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम के प्राचार्य संजय एक्का ने। संजय एक्का के द्वारा यह प्रयास पिछले 6 सालों से किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के शिक्षा के प्रति समर्पित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम “सॉल्यूशन डेस्क – बोर्ड इग्जाम्स” के नाम से बनाई है। इन विषय विशेषज्ञों की विषय वार सूची को उनके मोबाइल नंबर व्हाट्सएप नंबर के साथ सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में वायरल कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी यदि अपनी तैयारी के दौरान किसी विषय के किसी अवधारणा को समझ नहीं पा रहे हैं या हल नहीं कर पा रहे हैं तो वे टीम सॉल्यूशन डेस्क के विषय विशेषज्ञ से मोबाइल या व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। टीम सॉल्यूशन डेस्क की सूची के वायरल होते ही प्रतिदिन इन विषय विशेषज्ञ के पास सैकड़ों कॉल आ रहे हैं और विद्यार्थी अपना समाधान प्राप्त कर संतुष्ट हो रहे हैं।ये शिक्षक न केवल अवधारणाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहे हैं बल्कि बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें, प्रश्नों के उत्तर कैसे याद करें, किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं, पैटर्न क्या होगा, प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखने चाहिए आदि। सॉल्यूशन डेस्क के कोऑर्डिनेटर संजय एक्का एवं मनोविज्ञान विशेषज्ञ अन कुरियन ऐसे बच्चों की काउंसलिंग कर रहे हैं जो परीक्षा के भय से अत्यंत तनाव ग्रस्त हैं, पढ़ाई में मन नहीं लगता, मन को पढ़ाई में एकाग्र नही कर पा रहे हैं, उत्तर याद करते हैं लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं।
सॉल्यूशन डेस्क की टीम गूगल मीट पर ऑनलाइन भी बच्चों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। रविवार 12 फरवरी को भी समाज सेवा से जुड़ी शिक्षिका मिथिलेश परासर के पहल पर संजय एक्का, उदम सिंह रामगढ़िया, वंदना तिवारी, साधना शर्मा, रमेश पाल, कृष्णा अग्रवाल, डॉ डी के उपाध्याय आदि ने गुगल मीट से जुड़े लगभग 80 विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के संबंध में बहुमूल्य टिप्स प्रदान किया। सॉल्यूशन डेस्क की टीम में विषय विशेषज्ञ के रूप में हिन्दी – डॉ सीमा अग्रवाल, तिलोत्तमा प्रधान प्रधान वशिष्ठ प्रधान, अंग्रेजी – संजय एक्का, वंदना तिवारी, डी एल देवांगन, सूरज चंद्राकर, संस्कृत – आशीष जैन, सुरेखा सेन, विज्ञान – जे पी वर्मा, घनश्याम साहू, सतीश मालवीय, गणित – उदम सिंह रामगढ़िया, योगेश ठाकुर, अजय तिवारी, सामाजिक विज्ञान – महावीर प्रसाद चंद्रा, भौतिक शास्त्र – रमेश पाल, घनश्याम यदू, अशोक मानिकपुरी, दुष्यंत साहू, रसायन शास्त्र – कैलाश वैष्णव, जयश्री वर्मा, संतलाल भारतीय, कॉमर्स – अभिषेक गोलछा, अर्थ शास्त्र – मितांजली मोहंती, भूगोल – नोहर लाल साहू, एस के वर्मा, राजनीति विज्ञान – तीरथ साहू, दिलीप साहू, इतिहास – साधना शर्मा, डॉ नरेंद्र पर्वत, अभिलाषा शुक्ला, रीना सिन्हा, एम के सोरी, कृषि – कांता कुमार कंवर आदि शिक्षक अपनी निस्वार्थ एवं बहुमूल्य सेवाएं विद्यार्थियों के हित के लिए दे रहे हैं ‌। विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे इस निस्वार्थ सेवा के लिए सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here