भिलाई। बिलासा कला मंच बिलासपुर का प्रतिष्ठा पूर्ण 33 वां वर्ष का आयोजन बिलासा महोत्सव शनिवार 18 फरवरी को पंडित देवकी नन्दन दीक्षित कन्या शाला परिसर बिलासपुर में आयोजित है । इस वर्ष छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार श्री दुर्गा प्रसाद पारकर को बिलासा कला मंच बिलासपुर द्वारा बिलासा साहित्य सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा। पारकर जी के द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ी उपन्यास शौर्य की प्रतिमूर्ति बिलासा देवी केवट के नाम से प्रकाशित हुई है। प्रकाशित उपन्यास में बिलासा देवी केवट के सम्पूर्ण जीवन के बारे में एवं बिलासपुर शहर का नाम बिलासा देवी केवट के नाम पर कैसे रखा गया है उसकी सम्पूर्ण विवरण मिलता है। पारकर जी के महत्त्वपूर्ण कृतियों में चिन्हारी ‘लोक संस्कृति’, जस-जंवारा ‘शोध’, मया पीरा के संगवारी ‘सुवा’, छत्तीसगढ़ी नाटक शिवनाथ, सुकवा, चंदा ,सोन चिरई, सुराजी गांव, लोक अभिव्यक्ति के उपन्यास ‘केवट कुंदरा’, पारिवारिक पृष्ठभूमि के उपन्यास ‘बहू हाथ के पानी’ , छत्तीसगढ़ी नई कविता संग्रह ‘सिधवा झन समझव’ , छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ‘सुमिरंव छत्तीसगढ़’, दंडकारण्य का गांधी ‘इन्दरू केवट’ प्रचलित कृतियों में से हैं। इस वर्ष होने वाले महोत्सव के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशरण यादव महापौर,नगर निगम बिलासपुर करेंगे। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में अरूण चौहान जी अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, प्रमोद नायक जी अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, अभय नारायण राय जी उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण, वीरेंद्र गवई जी अध्यक्ष बिलासपुर प्रेस क्लब के आथित्य में सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।