Home Uncategorized आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन पर देश...

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन पर देश के 1100 शहरों में चलाया गया एक साथ स्वच्छता अभियान…

90
0

नवापारा राजिम-निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यन्त अनेक कार्य किये गये जिसमें स्वच्छता रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण अभियान प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में ‘अमृत महोत्सव स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारंभ किया गया।
इस परियोजना का शुभारंभ करते हुए सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमें जो अमृत रूपी जल दिया है हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल करें स्वच्छ जल के साथ साथ मनो का भी स्वच्छ होना आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिए परोपकार का भी कार्य करते हैं इस परियोजना के तहत देश भर के नदीयो एवं तालाबों में देशभर से 27 राज्यों के 700 शहरों में 11 सौ अधिक जगहों पर एक साथ एक ही समय पर लाखों की संख्या में सेवादारों एवं नगर के स्वयंसेवकों ने इस सफाई अभियान में योगदान दीया इसी कड़ी में गोबरा नवापारा के नेहरू घाट एवं नदी मेला स्थल पर सुबह से ही 100 से अधिक की संख्या में सेवादारों एवं ने नदी में एवं आसपास फैले कचरे को एक जगह एकत्र किया एवं नगरपालिका की गाड़ियों के सहयोग से उठाया गया इस दौरान हाइजीन एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शुरुआत में ही सेवादारों को हाथों में ग्लब्स एवं फेस मास्क मुहैया करवाए गए परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है इस परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है.


निरंकारी मिशन के राजीम ब्रांच के संयोजक गांधी सचदेव ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल का मानना है की प्रदूषण शरीर के अंदर हो या बाहर दोनों ही जगह वह हानिकारक होता है ऐसे प्रदूषण को खत्म करना ही हमारा उद्देश्य है फाउंडेशन लगातार सक्रिय है यही कारण है कि मिशन के मानवता की सेवा के प्रति विशाल योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार ने सितंबर 2015 ने स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here