Home other ग्राम लफंदी के गौठान में विभिन्न कार्यों का हुआ लोकार्पण…

ग्राम लफंदी के गौठान में विभिन्न कार्यों का हुआ लोकार्पण…

94
0



राजिम :-समीपस्थ ग्राम पंचायत लफंदी स्थित गौठान में समुदाय के लिए परती भूमि विकास कार्य का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद सदस्यगण संतोष सेन,जगदीश साहू,राधेश्याम साहू, सरपँच श्रीमती इंद्राणी साहू, उपसरपंच नेहरू साहू आदि उपस्थित हुए। सर्वप्रथम गौठान भूमि में अतिथियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण समारोह को संपन्न किया। इस दौरान सरपँच इंद्राणी साहू व पँचायत परिवार के नेतृत्व में पारंपरिक राउत नाचा के साथ सभी अतिथियों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। विदित हो कि ग्राम लफंदी में सात एकड़ जमीन को गौठान के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसमें दो एकड़ जमीन पर तालाब,3 एकड़ में चारागाह और दो एकड़ में पशु आश्रय स्थल बनाया गया है। गौठान में लोकार्पण पश्चात ग्राम के मुख्य चौक में सभा का आयोजन किया गया जहां पूरे ग्रामवासियों की उपस्थिति में सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू ने कहा कि गौठान बनाने का उद्देश्य गौपालन को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी सुरक्षा और पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाना है।छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी के माध्यम से राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि गौठान के माध्यम से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गौठान का सदुपयोग हो। साथ ही इस गौठान में मल्टी एक्टिविटी का संचालन हो। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि एक ओर जहां लोग एक-एक इंच जमीन के लिए लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर सामंजस्य स्थापित कर लगभग सात एकड़ जमीन को ग्रामहित के लिए मुक्त कर सदुपयोग करना बहुत ही अच्छी पहल है। इससे ग्रामवासियों, ग्राम विकास समिति और ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के मध्य समन्वय और एकता दिखाई देती है।निश्चित ही हम सबको इस नेक पहल के लिए गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त होगा जिसमें समस्त देवी देवताओं का वास माना गया है। सभा को जनपद सभापति संतोष सेन,जगदीश साहू, राधेश्याम साहू ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंचगण श्रीमती रेखा साहू ,विद्या साहू, पिंकी साहू कंचन साहू,हेमीन साहू,दीनदयाल साहू ,चंद्र कुमार साहू,मिलाप साहू,मनहरण साहू ,एन सिंह साहू,नरेश साहू महिला कमांडो के बहने, स्वच्छता ग्रुप के बहने,बिहान के बहने एवं ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रूप कुमार साहू ग्राम पटेल हीरामन साहू,नवयुवक मंडल अध्यक्ष देव लाल साहू,ग्राम प्रमुख हुलास राम,गोवर्धन,धनाजी राम लीलाराम,यीशु राम,गंगाराम तुकाराम,बुधारू राम,सुखीत राम,गजाधर,नरेश यादव,देवलाल साहू,जगदीश साहू,योग राम साहू ,ईश्वर साहू, भोलाराम साहू, एवं महिला कमांडो,स्वच्छता दूतो,बिहान की बहनों सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here