Home छत्तीसगढ़ आशाएं उम्मीद की एक किरण संस्था द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम का कराया...

आशाएं उम्मीद की एक किरण संस्था द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम का कराया गया आयोजन…

123
0

नवापारा राजिम।विकास खंड अभनपुर मे आशाएं उम्मीद की एक किरण संस्था द्वारा आवास योजना के तहत मिले घर मे निवास कर रहे लोगो के बीच आवासी बाल एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, जिसका उद्देश्य वहाँ के आर्थिक, नैतिक एवं समाजिक रूप से पिछड़े बच्चो तथा माता पिता को शिक्षा के लिये, पर्यावरण के लिए तथा समाज के लिए प्रेरित करना था.।
इस कार्यक्रम मे 30 से अधिक सांस्कृतिक नृत्य, गीत व नाटक शामिल थे जिसके माध्यम से आशाएं संस्था ने लोगो को जागरूक किया गया साथ ही महिलाओ के लिए कुर्सी दौड़, रस्सा कस्सी, मोमबत्ती जलाओ, बलून फोड़ो, खो खो, बिंदी लगाओ आदि प्रकार के खेल भी हुए जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और विजेता महिलाओ को अतिथि द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम मे जनपद सदस्य, वार्ड की पार्षद चेतना गुप्ता, मितानिना समूह से श्री मति मनजीत कौर, आशाएं संस्था की अध्यक्ष डामेश साहू, सचिव चंदन कश्यप, संरक्षक प्रेमदीप , कल्पना, महेंद्र साहू, नोमेश, इंद्रजीत, लक्ष्मी साहू, उत्तरा साहू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here