Home other आत्मानंद स्कूल राजिम को फर्शी उद्योग संघ ने दिया वाटर कूलर…

आत्मानंद स्कूल राजिम को फर्शी उद्योग संघ ने दिया वाटर कूलर…

323
0


राजिम : फर्शी उद्योग संघ बासीन ने नि:स्वार्थ उदारता का परीक्षण देते हुए शासकीय राम विशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम को एक वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया है। दरअसल एन. के. चंद्राकर सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक माइनिंग एवं जियोलॉजी से चर्चा के दौरान प्राचार्य संजय एक्का द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए वाटर फिल्टर की आवश्यकता की बात पर रुचि लेते हुए फर्शी उद्योग संघ के तात्कालीन अध्यक्ष योगेंद्र साहू एवं अन्य सदस्यों से चर्चा किया।


निस्वार्थ सेवा भावी कार्यों में अग्रणी, फर्शी उद्योग संघ बासीन ने स्कूल के बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए सहर्ष एक वाटर कूलर भेंट करने का निर्णय लिया। प्राचार्य संजय एक्का ने बताया कि यह वाटर कूलर 120 लीटर धारक क्षमता का है। विद्यार्थियों के पेयजल व्यवस्था के लिए इसकी अत्यंत आवश्यकता थी। फर्शी उद्योग संघ द्वारा इसे भेंट किए जाने से पेयजल की एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। विद्यालय में वाटर कूलर का सेटअप लग जाने के पश्चात सादे समारोह में फरशी उद्योग संघ के संरक्षक रानू लाल जैन ने रिबन काट कर विधिवत लोकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर फर्शी उद्योग संघ के अध्यक्ष फगेंद्र यदू, पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र साहू एवं ईश्वरी साहू, सचिव विकास बंगानी एवं राजू परमार भी थे। विद्यालय के पालक संघ के अध्यक्ष शिवराज देवांगन उपाध्यक्ष मंजू साहू, सदस्य खुशी साहू, गायत्री पवार, हेमलता साहू, सलमा कौसर रामशीला साहू तथा शिक्षक गण संतोष सूर्यवंशी, प्रणीति चंद्राकर, पिंकी तारक, साक्षी जपे, योगिता देवांगन, जितेंद्र साहू आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्राचार्य एवं विद्यालय अभिभावक संघ ने फरशी उद्योग संघ बासीन को उनकी इस उदारता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here