Home छत्तीसगढ़ सकल जैन समाज के शेखर बाफना अध्यक्ष व किशोर सिंघई कार्यकारी अध्यक्ष...

सकल जैन समाज के शेखर बाफना अध्यक्ष व किशोर सिंघई कार्यकारी अध्यक्ष बने

78
0

नवापारा राजिम। नगर के ह्रदय स्थल सदर रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन समाज के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों की एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दोनों समाज में सामंजस्य रखने एवं एक दूसरे का सहयोग प्रदान करने सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम मिलकर मनाने हेतू दोनों समाज की महासभा सकल जैन समाज के नाम से गठित की जाए जिसमें सामाजिक एकता बनी रहेगी। बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री शेखर बाफना को सकल जैन समाज का प्रथम अध्यक्ष मनोनीत किया जिसका उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने करतल ध्वनि के साथ उनके नाम का समर्थन किया। श्री बाफना नगर स्तर पर होने वाले हर कार्य एकजुट होकर करने बाबत इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रथम अध्यक्ष का पद स्वीकार किया तत्पश्चात सभी सदस्यों की उपस्थिति में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री किशोर सिंघई को सकल जैन समाज का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया । दोनों समाज ने आगामी 3 अप्रैल को होने वाले महावीर जयंती सहित सभी कार्यक्रम एकजुट होकर धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया। नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंघई ने कहा कि दिगंबर ,श्वेतांबर, तेरापंथी, बीसपंथी व स्थानकवासी सभी भगवान महावीर के अनुयायी हैं हम सभी आदिनाथ से महावीर तक चौबीसों तीर्थंकरों की पूजा करते हैं। पूजा की पद्धति में कुछ भिन्नता जरुर हो सकती है पर हम सभी एक ही हैं। और सभी महावीर भगवान के ही अनुयायी हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों समाज के पदाधिकारी सकल जैन समाज के कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे ।अध्यक्ष श्री शेखर बाफना ने कहा कि नयापारा राजिम कि एकता की इस पहल को पूरे छत्तीसगढ़ में जैन समाज अनुसरण करेंगी। तत्पश्चात हम भविष्य में छत्तीसगढ़ स्तर पर सकल जैन समाज का गठन कर समाज के उत्थान के लिए भरसक प्रयास करेंगे। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से रमेश पहाड़िया, संतोष बोथरा, अशोक गोलछा,सुरित जैन ,अखिलेश जैन अभिषेक दुग्गड, प्रदीप भंसाली, स्वप्निल चौधरी ,विकास बाफना सहित सामाजिक जनों ने दोनों को बधाई व शुभकामनाएं दी ।
अंत में शेखर बाफना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज के विकास हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here