Home छत्तीसगढ़ गर्भवती माताएं सास बहू के झगड़े वाले सीरियल न देखें-कल्याणी कंसारी

गर्भवती माताएं सास बहू के झगड़े वाले सीरियल न देखें-कल्याणी कंसारी

187
0

नवापारा राजिम- आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक (5-2) वार्ड.07 में सुपोषण चौपाल के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ता कल्याणी कंसारी, सीमा कंसारी, दीपाली जैन मामतादेवी साहू पूर्णिमा साहू संतोषी शर्मा ने पर्यवेक्षक रेखा साहू के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से गर्भवती माताओं के सर्व सुरक्षा के लिए गोद भराई की रस्म विधिवत की।उपस्थित माताओं ने क्रमशः तिलक लगाकर आरती के पश्चात् गर्भवती माताओं को श्रीफल हरी सब्जी चावल रेडी टू ईट बिंदी मेहंदी आदि श्रृंगार की सामाग्री भेंट की।कार्यकर्ता कल्याणी कंसारी ने उद्बोधन मे कहा की गर्भावस्था मातृत्व होने का सुखद क्षण होता हैं इस अवस्था में पोषण आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए ज्यादा वजन न उठाएं अपने विचारो में सात्विक भाव भरे सास बहू के झगड़े वाले सीरियल न देखे ख़ुद में माता सीता अहिल्या यशोदा मैया सावित्री के गुण विकसित करें जिससे आपको राम कृष्ण लवकुश के रूप में आदर्श बालक मिले धार्मिक कार्य में सहयोगी बने संतुलित भोजन ज़रुरी है क्योंकि आपके साथ शिशु का जीवन जुड़ा हैं मानसिक तनाव से बचे आवश्यक टीका लगवाएं आंगनबाड़ी में माताओं और बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु सलाह और सहयोग दी जाती हैं इसलिए कार्यकर्ता से संपर्क करते रहे लापरवाहीं बिल्कुल नहीं करे ताकी आप स्वस्थ बच्चे को जनम देकर राष्ट्र निर्माण मे सहयोग कर सकें।
कार्यकर्ता दीपाली जैन ने कहा यह नाजुक पल होता है माता के हर गतिविधि का शिशु पर प्रभाव पड़ता हैं इसलिए रहन सहन का ध्यान रखे नियम से रहें स्वास्थ्य विभाग और कार्यकर्ता बहनों से ज़रुरी जानकारी व महिला एवं बाल विकास के योजनाओं का लाभ उठाए
रेडी टू ईट को आवश्यक मात्रा में लेते रहें फल का सेवन करें और ज़रुरी जांच को समय समय पर करवाते रहे। संतोषी शर्मा ने कहा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालक व माताओं को सुपोषित करने के लिए विभिन्न आयोजन किए जाते है जिनमे गोद भराई एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है गर्भावस्था के सातवें माह में
यह किया जाता हैं जिससे उन्हें आवश्यक जानकारी दी जा सकें और रस्म के द्वारा माताओं में मातृत्व के गुण विकसित किए जा सकें। छह गर्भवती माताओं का गोद भराई रस्म किया गया।जिनमें-ज्योति विश्वकर्मा , इंद्राणी विश्कर्मा लक्ष्मी सेन सुनीता रणबीना जितनी कंसारी खुश्बू निषाद आदि हैं।आभार प्रदर्शन कार्यकर्ता मामतादेवी साहू ने किया
सभी उपस्थित माताओं ने गर्भवती माताओं को आशीर्वाद प्रदान किए जिनसे उनकी आंखें नम हो गई और कहा की इतने सुंदर आयोजन में शामिल होकर मायके में मां की याद आ गई क्योंकि मां ही ऐसी ममता व प्यार दे सकती हैं आज एक साथ बहुत सी माताओ की दुआ पाकर हम धन्य हो गई इस अवसर पर वार्ड की पूजा कंसारी कविता कंसारी बुधिया कंसारी हेमिन साहू रेखा कंसारी चंद्रभागा विश्वकर्मा राजबाई साहू पीना कंसारी उर्मिला कंसारी सत्यवती उर्वशी कंसारी कंचन कंसारी जानकी यादव लक्ष्मी साहू बिजली बाई कंसारी शांति सेन बेटी शक्ति के रूप में वर्षा साहू धन्नू साहू ईशु कंसारी कोमल निषाद बबली साहू जिया साहू उपस्थित रहीं।
उक्त जानकारी सरोज कंसारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here