गरियाबंद/ जिला गरियाबंद के पांडुका थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मामला अतरमरा गांव का है जहां पर दो पोते भूपेंद्र भाई लोकेश निषाद में अपने दादी दूसरा भाई की ला दूसरों से जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसको राजिम नवापारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पोस्टमार्टम में मौत का कारण गंभीर रूप से चोट को बताया गया। जब इस बात की जानकारी पांडुका थाने को मिली तो पूछताछ पर दोनों ही लोकेश निषाद और भूपेंद्र निषाद में हत्या करना कबूल कर लिया।
क्या है पूरा मामला: साधुराम निषाद अपनी पत्नी और दो पोतों के साथ रहते थे। साधुराम की पत्नी धुसाबाई को उनके पोतों ने 10 कट्टा धान बेचने के लिए इजाजत मांगी जिसे उसकी दादी ने माना कर दिए। इस बात से नाराज होकर दोनो आरोपियों ने अपनी दादी के साथ मारपीट की। धुसा बाई को गंभीर चोट आई जिसके चलते उसे नवापारा राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और दोनो को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।