Home Uncategorized साहू समाज का प्रेम स्नेह मेरी ताकत और शक्ति-अमितेश शुक्ल, संत माता...

साहू समाज का प्रेम स्नेह मेरी ताकत और शक्ति-अमितेश शुक्ल, संत माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद, विधायक सहित सामाजिक गण

122
0

राजिम। राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा स्थानीय साहू छात्रावास में संत माता कर्मा जयंती एवं भूमिपूजन समारोह का गरिमामय आयोजन रखा गया। इस गरिमामय आयोजन के मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल थे। श्री शुक्ल माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर उपस्थित साहू समाज के लोगो एवं गणमान्य नागरिको को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज हमेशा से मुझे भरपुर प्रेम और स्नेह देता चला आ रहा हैं। यही मेरी ताकत और शक्ति हैं। यह प्रेम और स्नेह सदैव बना रहे यही मै कामना करता हूं। कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में साहू समाज ने मुझे ताकत और शक्ति दिया उसी के बदौलत 58 हजार से अधिक वोटो से मेरी जीत हुई। श्री शुक्ल ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पं श्यामाचरण जी शुक्ल के मूलमंत्र विकास का लक्ष्य इसे मै लेकर चल रहा हूं। राजिम विधानसभा क्षेत्र में जितने भी काम हो रहे हैं वह भगवान श्री राजीव लोचन की कृपा से हो रहे हैं। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू की जमकर तारीफ किया कहा कि लाला साहू में काम करने की काफी लगन हैं। वे विकास की भावना से काम करते हैं। प्रारंभ में विधायक अमितेश शुक्ल का साहू समाज के सभी पदाधिकारियो ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री शुक्ल ने राजिम भक्तिन माता समिति की मांग पर 10 लाख रूपए और देने की घोषणा की।



साहू समाज सामाजिक समरसता की भावना लेकर काम करता हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ साहू संघ के उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ने कहा कि साहू समाज मां कर्मा के त्याग,तपस्या और उनके दिखाए मार्ग पर चल रहा हैं। मां कर्मा का आशीर्वाद हम सभी के ऊपर सदैव बना रहे। सभी के जीवन में खुशहाली आए। कहा कि साहू समाज एक वृहद समाज हैं। गांव स्तर में पार से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन हैं। माता के ऊपर हम सभी की आस्था हैं। श्री साहू ने विधायक श्री शुक्ल की तारीफ करते हुए कहा कि समाज को जब-जब आवश्यकता पड़ती हैं तब-तब श्री शुक्ल बहुत ही उदारता और सहृदयता के साथ उसे पूरा करते हैं। 10 लाख रूपए उन्होने टीन शेड के लिए दिया था और 10 लाख रूपया आज विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए दिया हैं वे एक पालक के रूप में हमेशा प्रेम किया हैं,आशीर्वाद दिया हैं। श्री साहू ने कहा कि साहू समाज सामाजिक समरसता की भावना लेकर काम करता हैं। राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान साहू समाज और राजिम भक्तिन माता समिति ने पूरे 15 दिन तक जो भोग भंडारा का आयोजन किया उसमें साहू समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने भी उदारता पूर्वक सहयोग दिया। यह हम सबके लिए गर्व और गौरव की बात हैं। आने वाले समय में इसे और विस्तार करेंगे।

कार्यक्रम में सांसद चुन्नीलाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होने माता कर्मा जयंती की बधाई देते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना किया। कहा कि माता कर्मा के बताए रास्ते पर हम सब चलें। समरसता का वातावरण हमेशा बना रहे। प्रथम सोपान के कार्यक्रम में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा-जितेंद्र सोनकर,राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू,जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू,शेखर साहू,बोधन साहू,प्रेमलाल साहू,मेघनाथ साहू,कुंजबिहारी साहू,नेहरू साहू व द्वितीय सोपान के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी-अरूण साहू, कृषि उपज मंडी समिति राजिम के अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी,तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू,जोहनु राम साहू,पांडुका परिक्षेत्र के अध्यक्ष महेंद्र साहू,जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू,रूपेश साहू,विकास तिवारी,डेकेश्वर ठाकुर,भवानी शंकर साहू,भोले साहू,बंधु साहू,यांशु साहू,चंद्रिका साहू,नूतन साहू,डॉ ओंकार साहू,कुलेश्वर साहू,पुरण साहू,आलोक साहू,रामनारायण साहू,अनुशासन साहू,गेंदलाल साहू,सुंदर साहू,परदेशी राम साहू,कुंजबिहारी साहू,टीकम साहू,खोरबाहरा राम साहू,रामकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के जिला,तहसील,समस्त संरक्षक, विशेष आमंत्रित सदस्य, विशेष सलाहकार, समस्त पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के संयोजक-सहसंयोजक, सदस्यगण शामिल थे। इस अवसर पर राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू ने विधायक अमितेश शुक्ल को अभिनंदन पत्र भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here