Home Uncategorized महावीर जयंती के परिपेक्ष्य में सकल जैन समाज ने निकाली प्रभात फेरी

महावीर जयंती के परिपेक्ष्य में सकल जैन समाज ने निकाली प्रभात फेरी

72
0

नवापारा राजिम। सकल जैन समाज के तत्वावधान में महावीर जयंती के परिपेक्ष्य में स्थानीय गांधी चौक स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर से प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई । इस प्रभात फेरी को डॉ राजेंद्र गदिया वरिष्ठ समाजसेवी , सकल जैन समाज के अध्यक्ष शेखर बाफना , कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंघई द्वारा संयुक्त रूप से जैन ध्वज दिखाकर शुभारंभ किया गया। प्रभात फेरी में काफी संख्या में समाज की महिलाएं, पुरुष एवं बालक व बालिकाएं उत्साह पूर्वक शामिल हुई। जैन समाज के दोनों संघों के विभिन्न मंडलों ने प्रभात फेरी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रभात फेरी नगर भ्रमण करते हुए नगर के प्राचीन श्री गोपाल गौशाला पहुंची जहां पर सभी सामाजिक जनों व बच्चों व महिलाओं के द्वारा गौशाला के गौ माताओं को रोटी, गुड एवं हरी सब्जी खिलाई गई। समाज के लिए यह प्रथम अवसर था जब जैन समाज के लोगों ने गौशाला पहुंचकर महावीर के संदेशों के अनुरूप एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आव्हान पर गोवंश की सेवा सुश्रुषा की। प्रभात फेरी के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष शेखर बाफना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए महावीर जयंती के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाकर अधिकाधिक उपस्थिति प्रदान करने का सादर निवेदन किया। कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंघई ने जानकारी दी कि इस वर्ष महावीर जयंती दिनांक 3.4. 2023 दिन सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। श्रीजी की शोभायात्रा प्रातः 7:30 सदर रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर से निकाली जाएगी समाज के साथ ही अन्य समाज के पदाधिकारियों को श्री महावीर जयंती के शुभ अवसर पर अपनी सहभागिता प्रदान करने का विनम्र आग्रह किया गया। दिगंबर जैन समाज के सचिव अखिलेश नाहर, श्वेतांबर जैन समाज के सचिव अभिषेक दूग्गड़ ,महिला मंडल अध्यक्ष निवेदिता पहाड़िया, बहू मंडल अध्यक्ष मोनिका गंगवाल ,पायल बाफना ,मेघा बाफना, अनुजा जैन, नीलू सिंघई ,देशना बाफना, खुशी जैन, अनुष्का जैन सहित अनेक लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल नगर के विधायक कार्यालय संगवारी में जाकर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धनेंद्र साहू से महावीर जयंती के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होने का सादर निवेदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here