Home Uncategorized जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन अभनपुर में 4 अप्रैल को

जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन अभनपुर में 4 अप्रैल को

122
0

अभनपुर।जगतगुरु अनंत श्री विभूषित, श्री गोवर्धन पीठ, पुरी पीठाधीश्वर श्री शंकराचार्य ,स्वामी निश्चलानंद जी सरस्वती महाराज जी का आगमन दिनांक 4 अप्रैल 2023, दिन मंगलवार को अभनपुर नगर में हो रहा है. श्री शंकराचार्य जी महाराज अभनपुर नगर में 4 एवं 5 अप्रैल को रहेंगे,वे पुरी_ दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस से 4 अप्रैल को दिन 11:00 बजे रायपुर पहुंचकर, कार द्वारा दोपहर 12:00 बजे तक अभनपुर पहुंचेंगे.
कानपुर नगर में अभनपुर नगर में उरला मोड़ पर स्वामी जी का स्वागत पूजन कर मोटरसाइकिल एवं कार रैली से आशुतोष अलका अग्रवाल भवन चंडी मोड़ अभनपुर में स्वामी का विश्राम निवास रहेगा.
*ब्लॉक कॉलोनी मैदान अभनपुर में दिनांक 4 अप्रैल 2023 दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक संगीतमय भजन स्थानीय कलाकारों द्वारा,3.00 बजे से 4.00 बजे तक 500 लोगों द्वारा सामूहिक सुन्दर काण्ड का पाठ किया जाएगा.*
*संध्या 4:00 बजे से महाराज श्री की विशाल धर्मसभा आयोजित की गई है.इस धर्म सभा में महाराज श्री जी के श्री मुखारबिंद से अखंड हिंदू राष्ट्र निर्माण एवम सनातन धर्म के विषय पर उद्बोधन होगा.*
**महाराज श्री जी के स्वागत एवं विशाल धर्मसभा के आयोजन की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है. धर्म सभा में अभनपुर, आसपास एवं छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहने का अनुमान है.सभी प्रेमी बंधुओ, माताओं बहनों और युवा वर्ग से अनुरोध है कि सभी कार्यक्रमों और सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी कार्यक्रमों का तथा गुरुदेवजी के उद्बोधन का लाभ प्राप्त करें .यह हम सभी अभनपुर क्षेत्रवासियों का परम सौभाग्य है कि श्री शंकराचार्य महाराज जी का सानिध्य हमें प्राप्त हो रहा है. इस पुण्य के अवसर का पूरा पूरा लाभ लें.*
*सनातन धर्म और हिंदुत्व हमारा गौरव है,अपने गौरव और विरासत को जीवंत रखना और आने वाली पीढ़ियों को भी अपने अतीत के गौरव से परिचित करवाना हमारा प्रथम कर्तव्य है,हमारी आगामी पीढ़ियां भी श्रेष्ठ हिंदुत्व के गौरव के साथ सनातन धर्म और संस्कृति को जाने और उसे अंगीकार करते हुए अपनी ऋषि मुनियों की विरासत को आगे बढ़ाए ,इसलिए आवश्यक है की अपने आस पास के सभी युवाओं,युवतियों, बच्चो,माताओं,बहनों को साथ लेकर आएं एवम श्री गुरुदेव जी के उद्बोधन का लाभ लेवें.*
*निवेदन है कि कृपया अधिक से अधिक संख्या में अवश्य पधारें.*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here