Home छत्तीसगढ़ बिरनपुर (बेमेतरा) हिंसा मारे गए युवक भुनेश्वर साहू के अस्थि का आज...

बिरनपुर (बेमेतरा) हिंसा मारे गए युवक भुनेश्वर साहू के अस्थि का आज राजिम त्रिवेणी संगम में होगा विसर्जन, कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाएगा विसर्जन

339
0

राजिम: बिरनपुर बेमेतरा हिंसा में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू का आज प्रयागराज राज्य त्रिवेणी संगम में अस्थि विसर्जन किया जाएगा। लगभग 11:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच से त्रिवेणी संगम में अस्थि का विसर्जन किया जाएगा। बिरनपुर बेमेतरा से राजिम तक पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के साथ अस्थि को परिवार के लोग राजिम तक लेकर आएंगे। आपको बता दें कि किसी भी संप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में युवक भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रदेश में महाबंद भी रखा गया था जिसका व्यापक असर पूरे प्रदेश में देखा गया। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर छत्तीसगढ़ बंद किया गया था। आपको बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मृतक के परिवार के लिए सरकारी नौकरी एवं 1000000 रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई एवं फोन में उनके परिवार से चर्चा भी की गई एवं संवेदना व्यक्त किया गया।

विसर्जन के बाद परिवार करेगा भगवान राजीव लोचन जी का दर्शन: लगभग 11:00 बजे के बीच मृतक भुनेश्वर साहू की अस्थि त्रिवेणी संगम पहुंचेगी जहां पर स्थानीय पंडितों के द्वारा पिंड दान का पूजन कराया जाएगा जिसके बाद त्रिवेणी संगम में अस्थि को विसर्जन किया जाएगा। जिसके बाद भगवान राजीव लोचन का दर्शन करने के बाद परिवार गांव के लिए प्रस्थान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here