नवापारा राजिम :- नगर के अम्बेडकर चौक ( चम्पारण चौक ) मे शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती सर्व अनुसूचित जाति कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान मे धूमधाम से मनाया गया. अम्बेडकर जयंती अवसर पर सुबह 9 बजे संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया . जयंती दिवस पर सबसे अच्छी तस्वीर यह देखने को मिली जब सर्व अनुसूचित कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे पहली बार सत्ताधारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण व विपक्षी पार्टी बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पार्टी कार्यकर्ता एक साथ राजनीतिक मतभेद को दरकिनार कर मंच साझा करते दिखे।
सभी ने मिलकर एक होकर बड़े ही उत्साह के साथ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने कहाकि बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना की जो इस विश्व की सबसे बड़ी संविधान है. भारतीय संविधान एक महान संविधान है, हम सभी को अपने देश की संविधान का सम्मान करना चाहिए. बाबा साहब के योगदान को भुलाना नामुमकिन है. उन्होंने सभीजनों को संविधान का पालन करने और उसका अमल करने की बात कही.
पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती की बधाई देते हुए कहाकि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर गरीबो के मसीहा थे. दलित उद्धारक अभियान और उनके हक की लड़ाई के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके द्वारा निर्मित संविधान आज हम सभी को एकता के सूत्र मे पिरोने का काम करती है.
इस अवसर पर सर्व अनुसूचित जाति समाज के नेतृत्व मे समाजिकजनों सहित अतिथियों का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री परदेशी राम साहू, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नवापारा टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, सरदार जीत सिंग, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, ब्लॉक् कांग्रेस महामंत्री राजा चावला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, एनएसयुआई अध्यक्ष टिकेश्वर गिलहरे,पालिका सभापति हेमंत साहनी, पार्षद मयाराम साहू, श्रीमति ओमकुमारी संजय साहू, एल्डमेन रामा यादव, मेघनाथ साहू, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी,रेखा बंजारी, धनमती साहू,भूषण सोना, धीरज साहू, बीरबल सिंह राजपूत, घनश्याम साहू, राजेश गिलहरे, तुकाराम साहू, अहमद रिज़वी, माखन निषाद, ईश्वरी देवांगन, चम्पू नवरंगे, संतराम, मधुसूदन, रामअवतार बंजारे, सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रदेश सर्व अनुसूचित जाति व कल्याण सेवा समिति के दयालु राम गाड़ा, नवापारा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष दिनेश टंडन, देवकुमार टंडन, चेतन दास बारले, सुनील सोना, राजेश गिलहरे सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.