Home Uncategorized सुघ्घड पढ़वईया” वेबिनार में शामिल हुए मेगा संकुल राजिम के शिक्षक

सुघ्घड पढ़वईया” वेबिनार में शामिल हुए मेगा संकुल राजिम के शिक्षक

190
0

राजिम : राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा शिक्षा विभाग की योजना “सुघ्घड पढ़वईया” पर वेबिनार आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए किया गया । इस वेबीनार को मुख्य तौर पर योगेश शिवहरे संयुक्त संचालक एससीईआरटी रायपुर एवं सुशील राठौर प्राध्यापक एससीईआरटी रायपुर के द्वारा संबोधित किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस वेबीनार में मेगा संकुल राजिम के अंतर्गत आने वाले 4 संकुल राजिम, राजिम 1, बकली और बरौंडा संकुल के लगभग 100 शिक्षक उपस्थित थे। इस वेबीनार में सविस्तार विभिन्न उदाहरणों द्वारा यह बताया गया कि किस प्रकार सरल तरीके से बच्चों के कक्षा एवं बौद्धिक स्तर के अनुरूप बुनियादी दक्षता का विकास करें। वेबिनार के समाप्ति पश्चात समापन उद्बोधन के रुप सम्बोधितकरते हुए संजय एक्का संकुल प्राचार्य राजिम-1 ने “सुघड़ पढ़वईया” की अवधारणा एवं उसके उद्देश्य को सविस्तार स्पष्ट किया। उन्होंने चारों संकुल के उपस्थित शिक्षकों को प्रेरित करते हुए बताया कि “सुघ्घड पढवईया” शिक्षकों के लिए है और उत्कृष्ट उपलब्धि पर शाला स्तर संकुल स्तर और विकासखंड स्तर पर क्रमशः प्लैटिनम, गोल्ड एवं सिल्वर पुरस्कार से विभूषित किया जाएगा एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। संजय एक्का ने शिक्षकों को आव्हान किया कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय संकुल एवं फिंगेश्वर विकास खंड को प्लेटिनम प्रमाण पत्र दिलवाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। वेबीनार में मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य संजय एक्का एवं के के यदु, चारों संकुल के संकुल समन्वयक क्रमशः सुभाष शर्मा – राजिम 1 संकुल , धर्मेंद्र सिंह ठाकुर – राजिम संकुल, बकली संकुल, बरोंडा संकुल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here