नवापारा राजिम : _ बस्तर दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में बुधवार दोपहर नक्सलियों के द्वारा डीआरजी के वाहन को उड़ा दिया गया जिसमें 11 जवान शहीद हो गए उन बहादुर जवानों को नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसमें शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया और कुठाराघात करने वाले नक्सलियों के प्रति घोर निंदा की गई इस अवसर पर भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , महामंत्री नवल साहू , विजय गोयल , परदेशी राम साहू , नागेंद्र वर्मा , मनीष देवांगन , कुलदीप साहू , हितेश मंडई , इमरान सोलंकी , ईश्वरी देवांगन , कैलाश तिवारी , धीरज साहू , श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन , श्रीमती नीता धीवर , पार्षद रवि साहू , अकरम रिज़व हेमेंद्र मन्नाडे , थानेद्र साहू , प्रकाश प्रजापति सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.