रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा सियासी भूचाल आया है। कल छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। आज यह बात सच साबित भी हो गई क्योंकि नंदकुमार साय आज कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय का कांग्रेस में शामिल होना छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा सियासी भूचाल है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इसे कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत है। क्योंकि नंदकुमार साहू भाजपा के उन नेताओं में से है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा की नींव रखी वे 3 बार के सांसद और तीन बार के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। नंदकुमार साय की आदिवासी समुदाय में बड़ी पैंठ है ,इस लिहाज से यह माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बड़ा आदिवासी वोट बैंक कांग्रेस पार्टी में शिफ्ट हो सकता है। अब देखना होगा की भाजपा इसको लेकर कौन सी रणनीति बनाती है।