ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर में दस्तक देगी. अब खबरें हैं कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर सकती है.
फिल्म का तेलुगू वर्जन के रिलीज से पहले ही 85 से 120 करोड़ की कमाई करने की उम्मीदें हैं. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते वॉर 2 तेलुगू रीजन में भी चर्चा में है. वॉर 2 के तेलुगू राइट्स 85 से 120 करोड़ में बिक सकते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसर नागा वामसी और सुनील नारंग कथित तौर पर तेलुगु डिस्ट्रिब्यूशन के राइट्स हासिल करने की रेस में हैं. ये दोनों नाम तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रभावशाली लोगों में से हैं. ये बड़े बजट और थिएटर में भीड़ खींचने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
2019 में आई वॉर का सीक्वल है वॉर 2
बता दें कि वॉर 2 2019 में आई ऋतिक रोशन की वॉर का सीक्वल है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने RAW के एजेंट मेजर कबीर का रोल प्ले किया था. सीक्वल में भी ऋतिक रोशन का वो ही फीयरलेस अवतार देखने को मिलेगा. जूनियर एनटीआर फिल्म में अपनी एंट्री से ट्विस्ट लेकर आएंगे. खबरें हैं कि वो फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे. वहीं एक्ट्रसे कियारा आडवाणी के फिल्म में फीमेल लीड निभाने की खबरें हैं. फिल्म में वो ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. बॉलीवुड और टॉलीवुड की जोड़ी फिल्म में जबरदस्त धमाका करेगी.