Home छत्तीसगढ़ CGPSC में निकली है बम्पर भर्ती, इतने तारीख कर सकते हैं आवेदन…

CGPSC में निकली है बम्पर भर्ती, इतने तारीख कर सकते हैं आवेदन…

70
0

रायपुर: CGPSC Vacancy 2022 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने संविधान दिवस के अवसर पर वैकेंसी जारी की है। सीजीपीएससी में कुल 189 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, जिसकी वजह से परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है, आरक्षण की वजह से नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होने की संभावना जताई गई थी।

CGPSC Vacancy 2022 जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 189 पद परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे, जिनमें विभिन्न अधिकारी के पद शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर रहेगी। वहीं 21 एवं 22 दिसंबर को अप्लीकेशन फ़ॉर्म में संशोधन किया जा सकता है। परीक्षा तिथि की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फ़रवरी 2023 को कराया जा सकता है। मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 11, 12, 13 एवं 14 मई 2023 है।

CGPSC Notification 2022 कौन कर सकता है आवेदन
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हांलाकि प्रदेश के निवासियों के लिए यह 21-35 वर्ष है।प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें और छूट दी जाएगी।

कैसे होगा चयन
भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। तीनों राऊंड को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों की पदों पर नियुक्ति होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here