Home other बनारस के पंडितों के मार्गदर्शन में हो रहा श्री रूद्रचंडी महायज्ञ…

बनारस के पंडितों के मार्गदर्शन में हो रहा श्री रूद्रचंडी महायज्ञ…

59
0



राजिम। ब्रम्हलीन स्वामी अमृतानन्द सरस्वती पवन दीवान के आठवीं पुण्य तिथि पर पंच दिवसीय श्री रूद्र चण्डी पठात्मक महायज्ञ 51000 पार्थिव शिवलिंग निर्माण दिनांक 14 फरवरी से महाशिवरात्रि तक किया जा रहा है, जिसमें मुख्य यजमान के रूप मे स्वामी अमृतानन्द सरस्वती (पवन दीवान) न्यास समिति के युवा सदस्य व राजिम कृषक सहकारी समिति के अध्यक्ष विकास तिवारी सपत्नीक शामिल हुए। इसरूद्र चण्डी महायज्ञ में गणपति, वरूण देवता पूजन, शोडष मातृका पूजन, सप्तघृत मातृका, वास्तु पूजन, भद्र मण्डल देवता पूजन, 64 योगनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, नवग्रह भद्र मण्डल पूजन, रूद्र क्लश पूजन, असंख्य रूद्र पूजन विशेषतः गौरी तिलक मण्डल चर्तुर्थलिंगोतो भद्र मण्डल पूजन पूर्ण किया गया। यह रूद्र चण्डी पठात्मक महायज्ञ को बनारस संस्कृत विद्यापीठ से शिक्षित पण्डित चूडामणि पाण्डे, रोशन शास्त्री सहित आश्रम के न्यास समिति के उपाध्यक्ष अरूण दीवान व ब्रम्हचर्य आश्रम के व्यवस्थापक नूतन तिवारी सहित अनेक श्रद्धालु ने शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here