Home राजनीति विधानसभा घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के कमर में फटा आंसू गैस...

विधानसभा घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के कमर में फटा आंसू गैस का गोला, युवक की हालत गंभीर अस्पताल में चल रहा उपचार

294
0

प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भूपेश कांग्रेस सरकार के विरुद्ध किए गए घेराव के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा आज भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर किए गए लाठी चार्ज और आंसू गैस से हमले में भारतीय जनता युवा मोर्चा से प्रदेश कार्यकारिनी सदस्य बेमेतरा ज़िले के कार्यकर्ता केशव साहू के कमर में आंसू गैस का गोला फट्ट गया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गया। कार्यकर्ता की कमर में गोला फटने के बाद कार्यकर्ता को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।

मोर आवास मोर अधिकार को लेकर के भाजपा कार्यकर्ता ने आज विधानसभा घेराव की की थी घोषणा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब लोगों को इसका लाभ ना मिलने का आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने आज विधानसभा घेराव का आह्वान किया था। जिसको लेकर के मोवा विधान सभा मार्ग पर एक जनसभा के उपरांत विधानसभा का घेराव करना था। इसको लेकर के छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डॉ रमन सिंह, केदार कश्यप, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित भाजपा के दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे साथ ही साथ प्रदेश के लाखों कार्यकर्ता विधानसभा घेराव को लेकर के पहुंचे हुए थे। मंच पर भाषण के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए कूच किया जिन्हें उनके द्वारा बीच रास्ते पर ही बेरीकेट्स के द्वारा रोक लिया गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here