Home Uncategorized वरिष्ठ साहित्यकार चेतन भारती के जन्मदिन पर वक्ता मंच की काव्य संध्या...

वरिष्ठ साहित्यकार चेतन भारती के जन्मदिन पर वक्ता मंच की काव्य संध्या हुई संपन्न

85
0

रायपुर l सामाजिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा साहित्यकारों के जन्मदिन पर जारी” कवि का सत्कार – कवि के द्वार “कार्यक्रम की कड़ी में आज साहित्यकार चेतन भारती के जन्मदिन पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी भी संपन्न हुई, जिसमें 35 से अधिक कवियों ने हिंदी, उर्दू और छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की l
इसके पूर्व उपस्थित प्रबुद्धजनों ने पुष्पमाला, शाल एवं उपहार प्रदान कर चेतन भारती जी के 78 वे जन्मदिन को उत्सवित किया l साहित्यिक समुदाय से उपस्थित अनेक वक्ताओ ने चेतन भारती के साहित्यिक अवदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा उनके आरंभिक दिनों के संघर्षो को याद किया l रायपुर कलेक्ट्रेट मे स्थित छ ग पेंशनर्स समाज भवन मे आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन राजेश पराते एवं संयोजन शुभम साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर मानिक विश्वकर्मा नवरंग, आचार्य अमरनाथ त्यागी, मूलचंद शर्मा, मीर अली मीर, विजय कुमार कोशले, घासीराम रात्रे, मो हुसैन, शिवानी मैत्रा, कुलदीप सिंग चंदेल, सुनील पांडे, नूपुर कुमार साहू, पुष्पराज केशरवानी, देव मानिकपुरी, लतिका भावे, चंद्रकांत बिरझी, डॉ इंद्रदेव यदु, यशवंत यदु यश, मधु तिवारी, जागृति मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, संजीव ठाकुर, करुणेश चंद्र श्रीवास्तव, लोकनाथ साहू, नरेंद्र कुमार साहू “पार्थ”, मोहन श्रीवास्तव, डॉ गौरी अग्रवाल, रत्ना पांडे, योगेश शर्मा योगी, राजेंद्र रायपुरी, ज्योति सोनी, मुकुंद शिलेदार, पूनम तिवारी, बी सी खरे सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित थे l कार्यक्रम में डॉ गौरी अग्रवाल एवं शिवानी मैत्रा को वक्ता मंच के ” सेवा रत्न अवार्ड ” से सम्मानित किया गया l चेतन भारती जी के स्वस्थ, सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना के साथ आयोजन समाप्त हुआ l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here