Home Uncategorized श्री जगदंबा भगवती दुर्गा जी के पवित्र व्याख्यान है देवी महापुराण कथा...

श्री जगदंबा भगवती दुर्गा जी के पवित्र व्याख्यान है देवी महापुराण कथा रूपसिंग साहू

136
0


गरियाबंद/ जिला के ग्राम टेंगनाबासा मे सिन्हा परिवार के अथक प्रयास व कथा वाचक पंडित श्री धर्मेंद्र महाराज जी के सानिध्य में श्रीमद देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आयोजन के आठवां दिन रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने शामिल हुए, साथ ही रूपसिंग साहू ने प्रवचनकर्ता पंडित श्री धर्मेंद्र महाराज जी से आशीर्वाद लिया तथा अतिथि उद्बोधन में कहा कि देवी भागवत पुराण जिसे देवी भागवत पुराण ,श्रीमद् देवी भगवत के नाम से भी जाना जाता है।

देवी भागवत आदि शक्ति दुर्गा जी को समर्पित एक संस्कृत पाठ है और यह हिंदू धर्म के 18 प्रमुख महापुराण में से एक है जो महर्षि वेदव्यास जी द्वारा रचित है इस पाठ को देवी उपासक और सख्त संप्रदायिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है यह महापुराण परम पवित्र वेद की प्रसिद्धि स्तुति के अर्थ से अनुमोदित अखिल शास्त्रों के रहस्य का स्त्रोत तथा अपना प्रसिद्ध स्थान रखता है। श्री जगदंबा भगवती दुर्गा जी के पवित्र व्याख्यानो से इस पुराणों में लगभग 18000 श्लोक एक बार भागवत अनुरागी तथा पुण्य आत्मा महर्षियो वेदव्यास के परम शिष्य सूत जी से प्रार्थना की ज्ञान सागर आपके मुख से विष्णु भगवान शंकर जी के देवी चरित्र तथा अद्भुत लीलाएं सुनकर हम सब बहुत सूखी हुए हैं । ईश्वर ने आस्था बढ़ी और ज्ञान प्राप्त किया। अब कृपा कर मानव जाति को समस्त उपलब्ध कराने वाले शक्ति देने वाले तथा भोग और मोक्ष प्रदान करने वाले पवित्रम पुराण आख्यान सुनकर अनुग्रहित कीजिए। उक्त कार्यक्रम में चमनलाल सिन्हा ,श्रीमती जानकी सिन्हा, राकेश ,कुलदीप, खिलावन, हरिराम, संतोष, भूपेंद्र, सियाराम ,महेश पुराणिक, दुलार, यशवंत, गेंद राम ,अशोक, पुरुषोत्तम ,दशरथ, पन्नालाल,ईसाईराम ध्रुव,छविराम, रामू नकुल, श्रीमती गायत्री रेणुका सिन्हा, गुंजा ,पुनिया, जयंती, धनेश्वरी, चित्रलेखा ,पूर्णिमा, गणेशया ,साक्षी त्रिवेणी, रवि सिन्हा , लक्ष्मी, सुमेश, कोमल चंद, राम जी, सूरज, अजय, दीपक ,वेद प्रकाश, रामेश्वर, नीलकंठ ठाकुर, देवनारायण साहू, तेजराम साहू सहित लगभग 100 के आसपास श्रद्धालु गण श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा सुने तथा सिन्हा परिवार द्वारा रूपसिंग साहू जी का श्रीफल एवं गमछा भेंट कर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here