Home Uncategorized नगर के नवीन प्राथमिक शाला मे अंगना मा शिक्षा 3.0 कार्यक्रम हर्षोंल्लास...

नगर के नवीन प्राथमिक शाला मे अंगना मा शिक्षा 3.0 कार्यक्रम हर्षोंल्लास के साथ सम्पन्न

123
0

नवापारा राजिम:- स्थानीय शासकीय आदर्श नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा पहली से तीसरी तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं की उपस्थिति में अंगना मा शिक्षा 3.0 कार्यक्रम हर्षोंलास सम्पन्न हुवा. कार्यक्रम के अतिथि गण कृति बया अध्यक्ष, पूर्णिमा यादव उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति से तथा नीराबाई नगारची लक्ष्मी साहू द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तथा विद्यार्थी योगिता श्रेया यादव देविका साहू वेद प्रकाश साहू द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया. कक्षा पहली से देविका साहू ने पिता पर व वेद प्रकाश साहू ने मां पर भाव प्रधान कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी.
अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का महत्व बताते हुए गोपाल यादव प्रधान पाठक ने कहा माताएं बच्चों की प्रथम गुरु होती है साथ ही छोटे बच्चे सर्वाधिक समय अपनी मां के पास ही बिताते हैं घर का काम करते हुए मां बच्चों को कैसे शिक्षा दे विस्तार से जानकारी दिये कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई हेतु माताओं की विशेष भागीदारी रही. इस वर्ष से शासन के निर्देशानुसार 25 अप्रैल को अब प्रतिवर्ष पढ़ाई तिहार का कार्यक्रम होगा .

श्रीमती त्रिपदा बासवार अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम की स्कूल प्रभारी ने दस जागरूक माताओं का एक्टिव मदर कम्युनिटी व्हाट्सएप ग्रुप का गठन किया जिसके माध्यम से स्कूल के सब माताओं व बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ कर रखा जा सके ताकि ग्रीष्मावकाश से लौटने पर भी बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहे इसकी सफलता हेतु अंगना मां शिक्षा गतिविधियों सहित मुस्कान पुस्तकालय से छोटी-छोटी कविता कहानी की पुस्तके माताओं को दिए ताकि बच्चे घर में इसका बार-बार अभ्यास करते रहे.
योगिता साहू शिक्षिका ने घरेलू सामग्री से माताएं कैसे शिक्षा दे सकती है सब्जी अनाज फल बर्तन से छोटा बड़ा बराबर कम ज्यादा तथा पैसे के लेन देन सहित कुछ प्रयोग सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी.
उपस्थित माताओं में खुशबू साहनी लक्ष्मी साहू सुनीता यादव मनभा साहू ने बच्चों के शिक्षा व संस्कार पर अपने विचार प्रस्तुत किए.

अंगना मां शिक्षा प्रायोगिक तौर पर माताओं को समझाने हेतु नौ काउंटर बनाए थे जिसमे बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास भाषा विकास सहित गणितीय कौशल शामिल था इन काउंटरो का संचालन मुकेश भोई मनीषा कंसारी योगिता श्रेया यादव प्रेम सागर हिमांशु बंजारा साक्षी साहनी बच्चों ने किया जिसमें एकता शर्मा बेनीराम साहू ईश्वर साहू शिक्षक विशेष सहयोगी के रूप में थे.
माताओं में नीलोफर लक्ष्मी कंसारी पूजा जायसवाल कविता यादव भारती संध्या सेन ने खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट भूमिका निभाई कार्यक्रम में उपस्थित माताओं का आभार व्यक्त करते हुए गोपाल यादव ने बताया कि अपने शाला में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 24 लाख 20 हजार रुपए शासन ने स्वीकृत किया है जो अगले शिक्षा सत्र 16 जून तक तैयार हो जाएगा नवीन प्रवेश भी जून माह से होगा.
नवीन प्राथमिक शाला में जिन माताओं के तीन बच्चे पढ़ते हैं ऐसे दो माताएं श्रीमती कृति बया श्रीमती मनभा साहू को गोपाल यादव प्रधानपाठक एवम शाला प्रबन्धन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here