Home Uncategorized सैकड़ों किसानों के बीच सुनी गई मन के बात की 100 वीं...

सैकड़ों किसानों के बीच सुनी गई मन के बात की 100 वीं कड़ी, जिला किसान मोर्चा ने किया आयोजन

96
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 100 वीं कड़ी का आयोजन किसान मोर्चा गरियाबंद द्वारा राजिम विधानसभा के ग्राम सेम्हरतरा बूथ क्रमांक 104 में किया गया। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री बजरंगी प्रसाद यादव व प्रदेशाध्यक्ष पवन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जहाँ 500 की संख्या में किसानों व ग्राम वासियों के साथ मन की बात सुना गया,, साथ ही किसान सम्मान निधि व उज्ज्वल योजना के हितग्राहियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।, बजरंगी यादव ने कहा कि मन की बात की 100वीं कड़ी का आयोजन करने का उद्देश्य प्रधानमंत्री की बात जन जन तक पहुंचे जिसमे देश में विभिन्न वर्गो दो नित नए कार्य किए जा रहे जिससे हम अनभिज्ञ रहते वह जानकारी हम तक पहुंचती है। आज देश का हर वर्ग इस माध्यम से मोदी जी से सीधे जुड गया है,,प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि किसानों के लिए विकास का कार्य उनकी उत्थान का कार्य अगर कोई कर रहा है तो वो केंद्र की मोदी सरकार कर रहा है।

,आज किसान सम्मान निधि, जैसे विभिन्न कल्याण कारी योजनाएं उनके द्वारा संचालित है और हर वर्ग लाभान्वित हो रहे है,,इस आयोजन के लिए किसान मोर्चा जिला गरियाबंद को बधाई भी दी,,कार्यक्रम को पूर्व सांसद चंदूलाल साहू कार्यक्रम प्रभारी डा रामकुमार साहू, व भागवत हरित ने भी संबोधित किया,,कार्यक्रम में अतिथि स्वागत उद्बोधन जिलापंचायत सदस्य रोहित साहू एवं संचालन आयोजक किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनीष हरित ने किया,, उक्त कार्यक्रम में पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा श्री चंदूलाल साहू जी , कार्यक्रम के प्रभारी डॉ रामकुमार साहू , प्रदेश से आये कुलकित चन्द्र , अजय साहू ,नवीन कालिया , विलाश सूतार , रविश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, पूर्व किसान मोर्चा के अध्यक्ष संजीव चंद्राकर, सोमप्रकाश साहू, कमलेस साहू, चंदन साहू, पूर्व जिला महामंत्री युवामोर्चा राजू साहू, शेखर साहू, हीरेन्द्र साहू, प्रकाश साहू आशीष साहू, नीरा साहू, नीरा ध्रुव, कोमा सरपंच भुनेश्वरी बंजारे, पन्ना साहू, शंकर साहू,यादराम साहू,फिरूराम, कैलाश साहू, झांमिन साहू, सुमित्रा साहू सीता सेन, पूर्णिमा साहू, लक्ष्मी साहू, एवं बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं व सेम्हरतरा कोमा कुम्ही पिपरचेड़ी के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here