Home अच्छी खबर राजिम को जिला बनाने को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन…

राजिम को जिला बनाने को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन…

112
0

राजिम नवापारा को जिला बनाने अब सामाजिक संगठन भी खुलकर सामने आने लगे हैं। इस कड़ी में सामाजिक संगठनों द्वारा जिले के सम्भावित दौरे में मुख्यमंत्री 5 एवं 6 दिसंबर को आने की संभावना के तहत भेंट मुलाकात को लेकर जिलाधीश प्रभात मलिक ने सर्व समाज के प्रतिनिधियों आवश्यक बैठक बुलायी। जिसमें सभी समाज के लोग उपस्थित हुए। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा गया। जिसमें साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा प्रमुखता से धर्म नगरी राजिम को राजस्व जिला बनाने की मांग की। धर्म नगरी राजिम में अविलंब ही कन्या महाविद्यालय खोले जाने एवं राजिम भक्ति माता के नाम से नगर में हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण, नया मेला मैदान में निर्माणाधीन राजिम भक्तिन माता धमर्शाला, आने जाने के लिए सीसी रोड का निर्माण, राजिम नगर में राजिम भक्तिन माता चौक का सौन्दर्यीकरण, साहू छात्रावास राजिम में टीन शेड निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 35 लाख रुपये की मांग की गई। ज्ञापान सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, माता मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, समिति के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू, निषाद समाज अध्यक्ष शरद पारकर एवं पटेल समाज के जिलाध्यक्ष सोमनाथ पटेल परिक्षेत्र अध्यक्ष गोपाल साहू सोहन साहू भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here