Home other शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में किया गया वृक्षारोपण…

शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में किया गया वृक्षारोपण…

228
0




नवापारा राजिम – अंचल के प्रतिष्ठित शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में हरिहर शाला,सहित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व्दारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक एनके साहू, संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा व्दारा शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय अहाता के आसपास फलदार, छायादार एवं शो पत्ती वाले लगभग 2 सौ पौधे रोपे गये. संस्था प्राचार्य श्रीमती शर्मा ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है, वृक्ष है तो जल है, जल है तो जीवन है और जीवन है तभी आने वाले कल की परिकल्पना कर सकते हैं. इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरिहर शाला के कार्यक्रम प्रभारी महेशराम नेताम, कन्या शाला कार्यक्रम प्रभारी अनिता तिवारी, व्याख्याता फाखरा खानम दानी, श्रीमती अर्चना रणसिंह, शिवनंदन देवंागन, महेश वर्मा, तोषराम ध्रुव, मधुमिता मण्डल, विजय गिलहरे, दुर्गेश बंजारे, श्रीमती सोमा शर्मा, भरतलाल चतुर्वेदी, नीलम साहू, काजल चन्द्राकर, अविनाश बघेल, लता साहू, महेश कंसारी, सुषमा यादव, लीना देवंागन, संतोष छाबड़ा, ज्योतिबाला साहू, अशोककुमार साहू, भूमिका साहू, शिवशंकर चौहान, दीनदलयाल साहू, सोनू साहू, पुरानिक नेताम खेमिन साहू, कान्हा साहू, पूर्णेन्द्र टण्डन उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here