रायपुर। प्रदेश में दो दिनों तक शराब दुकानें बंद रहेंगी। मोहर्रम व स्वतंत्रता दिवस के चलते शराब दुकानें दो दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया हैं। हर जिले के कलेक्टर अलग अलग अपने अपने जिलों में शराब दुकानें बंद रखने का आदेश जारी करेंगे।
आबकारी देशी/ विदेशी मदिरा दुकानों के फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम 2018 के कंडिका (16.1) के उपकंडिका – 4 एवं 3 के अनुसार वर्ष 2022-23 के लिए घोषित शुष्क दिवस के अनुसार दिनांक 9 अगस्त मंगलवार को मोहर्रम व 15 अगस्त सोमवार को स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। जिसके परिप्रेक्ष्य में बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने 9 अगस्त व 15 अगस्त को जिले के समस्त शासकीय दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किया है। सभी जिलों में भी पृथक पृथक आदेश जारी किए जाएंगे।