बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में आई फिल्म केसरी चैप्टर 2 में जबरदस्त एक्टिंग किया था. हर कोई उनकी तारिफ कर रहा था. वहीं, अब एक पॉडकास्ट अनन्या पांडे ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड में एंट्री के दौरान वो टीनएजर थीं जिसकी वजह से वो काफी दुबली पतली हुआ करती थी. इसकी वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी थी. बता दें कि लिली सिंह के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बताया कि बड़े होने पर उनका शरीर भर गया है. अब वो पहले जैसी कमजोर दिखने वाली लड़की नहीं रहीं. जिसके बाद से अफवाहें शुरू हो गई हैं कि उन्होंने बट सर्जरी करवाई है.वहीं, अब बट सर्जरी कराने पर अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने चुप्पी तोड़े हुए पॉडकास्ट में कहा कि – ‘मैं 18 या 19 साल की थी जब मैंने करियर की शुरुआत की, और मैं बहुत पतली थी. सब लोग मेरा मजाक उड़ाते थे. कहते थे कि तुम्हारी चिकन लेग्स हैं. तुम माचिस की तिल्ली जैसी दिखती हो. तुम्हारे ब्रेस्ट और फिगर नहीं है. अब जब मैं बड़ी हो रही हूं और नेचुरली मेरा शरीर भर रहा है. अब लोग कहते हैं कि ऐसा हो ही नहीं सकता. इसने अपने बट में कुछ करवाया है. इसने कुछ तो किया है. आप कभी नहीं जीत सकते. ये लगातार होता है. आप कुछ भी कर लें.’