Home अच्छी खबर धर्म नगरी राजिम में करेली बड़ी के 10 बाल कवयित्रियों ने किया...

धर्म नगरी राजिम में करेली बड़ी के 10 बाल कवयित्रियों ने किया शानदार कविता पाठ, जमाया रंग…

135
0

करेली बड़ी । नई कोंपले संस्था द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा साहित्य सम्मेलन में शिक्षक एवं शायर जितेंद्र सुकुमार के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी की 10 बाल कवयित्री कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शानदार कविता पाठ किया। प्रस्तुतीकरण के दौरान पूरी सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। दीपिका कक्षा 12वीं ने देशभक्ति पर अपनी कविता प्रस्तुत की। नीलम बघेल कक्षा 9वीं ने सुनो साथियों पुत्र हो ऐसा राजकुमार श्रवण के जैसा पढ़कर समा बाॅध दी। भारती साहू कक्षा12वीं ने अपने दिल की नियत रिश्तों की अहमियत समझों ने खूब वाह -वाही लूटी । वंदना सेन कक्षा 10 वीं एवं भावना साहू ने छत्तीसगढ़ी परंपरा को कविता का माध्यम बनाकर छत्तीसगढ़ी में प्रस्तुति दी। ईशा सेन कक्षा 11 वीं ने लड़की और लड़कों में फर्क को कविता में माध्यम से उतारा। पेमेश्वरी निषाद कक्षा 12वीं ने वक्त से आगे बढ़ना है मुझे, बुलंदियों पर चढ़ना है मुझे, हिंसा के लिलाफ लड़ना है मुझे, मेहनत और लगन से पढ़ना है मुझे सुनाकर खूब तालियां बटोरी। अनिता राव कक्षा 12वीं ने पर्यावरण संवर्धन पर शानदार कविता की प्रस्तुत दी।

बानगी देखिए आओ मिलकर पेड़ लगाएं पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, वातावरण को स्वचछ बनाकर इस जीवन स्वस्थ बनाये । कविता निषाद कक्षा 12वीं ने पब्जी पर हास्य कविता पढ़कर सारे श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया । नम्रता राव कक्षा 12वीं ने पापा के ऊपर कविता सुना कर सभी को भावुक कर दिया । कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य किशोर कुमार जांगड़े खुद उपस्थित रहकर बच्चों का खूब हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गीतकार रामेश्वर शर्मा एवं डाॅ इंद्रदेव यदु ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर भूरी भूरी प्रसंशा करते नहीं थके‌ बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के अध्यक्ष अनिता देशमुख ने बालकवियों को बधाई देते हुए कहा सभी बहुत अच्छा लिख रहे हैं। इस उम्र में कविता लिखना और मंच में प्रस्तुती देना बहुत बड़ी बात है। आपके शिक्षक शायर जितेन्द्र सुकुमार जी का अच्छा मार्गदर्शन आप सभी को मिल रहा। सभी बालकवियों को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया मंच का संचालन प्रदीप कुंवरदादा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here