NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। उपराष्ट्रपति के लिए शनिवार शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हुई। संसद में दोनों सदनों को मिलाकर 780 सदस्य हैं, लेकिन 725 सदस्यों ने ही वोटिंग की। इस हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 363 था। काउंटिंग में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले। जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को सिर्फ 182 वोट मिले। वहीं 15 वोट निरस्त कर दिए गए। बता दें कि ममता ने अपने 36 सांसदों को वोटिंग से दूर रहने की बात कही थी, लेकिन TMC सांसद शिशिर अधिकारी और दिव्येंदु अधिकारी ने ममता के फैसले के खिलाफ वोट किया।