Home खेल अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में दुर्ग के बेटी ने जीता कास्य पदक…गांव वालों ने...

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में दुर्ग के बेटी ने जीता कास्य पदक…गांव वालों ने किया स्वागत…

72
0

बता दे कि दुर्ग-भिलाई के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय पटल पर कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कई खेलों में दमखम दिखाने के साथ ही पदक भी जीत चुके हैं। इस बार तलवारबाजी में छत्तीसगढ़ की ओर से दो बेटियां देश को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला। दोनों ही बेटी दुर्ग जिले से है। एक ने पदक जीत लिया और दूसरी आज रवाना होगी।

कॉमन वेल्थ गेम तलवारबाजी स्पर्धा लंदन में आयोजित हुआ था । जो 9 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाली स्पर्धा में भारत के लिए दुर्ग की बेटी वेदिका खुशी रावना कांस्य जीत चुकी है। वेदिका ने सैबर वर्ग में टीम इवेंट में पदक प्राप्त किया।

वेदिका बुधवार को दुर्ग लौंटी, जहां उनका नगरवासियों ने स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों सहित शहरवासियों ने विजय यात्रा निकाली। वेदिका बुधवार को अपने गृहनगर दुर्ग लौंटीं। विजय यात्रा में महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश

यादव, पार्षद दीपक साहू, बबीता गुड्डू यादव, शतरंज संघ के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत के साथ ही खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी, खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेलप्रेमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here