छत्तीसगढ़ –बता दे कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज शनिवार को एक युवक एसपी ऑफिस अपनी जान देने के लिए पहुंचा। युवक की स्थिति को देखते ही पुलिसकर्मियों ने उसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सामने पेश किया जिसके बाद युवक ने अपनी पत्नी की बेवफाई और प्रताड़ना की पूरी कहानी बताई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने युवक को समझा-बुझाकर वापस भेजा और उसे न्याय का आश्वासन भी दिया।
बिलासपुर के जबडापारा में रहने वाले अमितेश मिश्रा ने 23 मई 2022 को पल्लवी साहू से लव मैरिज किया था जिसके बाद शुरुआत से ही दोनों की आपस में नहीं जम रही थी।आए दिन दोनों की तकरार के बाद पत्नी द्वारा अमितेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद महिला थाने में दोनों के बीच काउंसलिंग भी करवाई गई थी। लेकिन उसमें भी बात नहीं बनी और धीरे-धीरे मामला बिगड़ता गया।अब यह स्थिति आ गई है।कि पति पुलिस अधिकारियों के कार्यलय में पहुंचकर अपनी जान देने की बात कर रहा है। वही उसके द्वारा बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी रायपुर में दूसरी शादी का उसे पत्र के माध्यम से धमकी दे रही है।
अमितेश मिश्रा आज हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा और एसपी ऑफिस में ही जान देने की बात करने लगा। अमितेश का कहना है कि, 3 महीने पहले उसकी शादी हुई थी शादी के बाद से ही पत्नी द्वारा अलग-अलग तरीकों से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इससे पहले भी परेशान होकर उसने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की थी लेकिन घरवालों के द्वारा हॉस्पिटल में एडमिट कर उसे बचा लिया गया था।
अपनी समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे अमितेश ने बताया कि.. पल्लवी के घरवाले लगातार पल्लवी के संपर्क में हैं और उसे फोन कर अलग-अलग मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
इतना ही नहीं पल्लवी भी अपने भाई से बात कर उसे धमका रही है ऐसे में उसे अब कहीं भी न्याय की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है लेकिन आज जिस तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव से उसकी चर्चा हुई है उसे जल्द से जल्द न्याय मिलने की आशा एक किरण दिखाई दी है।