Home हड़ताल आंदोलनरत कर्मचारियों को मिला पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय का समर्थन….धरना स्थल पहुंच...

आंदोलनरत कर्मचारियों को मिला पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय का समर्थन….धरना स्थल पहुंच कर्मचारियों को किया संबोधित…

223
0

पूरे प्रदेश में कर्मचारियों अधिकारियों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर गणेश चतुर्थी के दिन भी हड़ताल पर डटे रहे इसी क्रम में राजिम में भी कर्मचारियों ने तहसील प्रांगण के धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला इसी बीच राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया तथा उन्होंने कहा कि आज कर्मचारी महंगाई भत्ता और आवास भत्ता के लिए हड़ताल कर रहे हैं पूर्व में जब केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती थी तो कुछ दिनों के अंदर राज्य सरकार भी महंगाई भत्ता कर्मचारियों का बढ़ा दिया करती थी लेकिन आज अपनी जायज मांगों के लिए कर्मचारी भरे तीजा ,गणेश चतुर्थी पर्व पर भी महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर बैठी हुई है कर्मचारियों की मांग जायज है अतः जायज मांगों को राज्य सरकार द्वारा शीघ्र पूर्ण कर दी जावे सभा को संबोधित करते छ.ग . शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधि रामनारायण मिश्रा ने कहा कि शासन द्वारा आंदोलन को तोड़ने के लिए वेतन काटने की बात की जा रही है साथ ही साथ 1,2 सितंबर तक जो कर्मचारी काम पर लौट जाएंगे ।उनका अवकाश स्वीकृत कर दिया जाएगा ,वेतन नहीं काटा जाएगा ऐसे प्रलोभन कर्मचारियों को दिया जा रहा है ।कर्मचारी किसी प्रकार के प्रलोभन में आने वाले नहीं हैं और हमें अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद करना है और डरना हम सबने ठाना है डरना नहीं डराना है नारे से धरना स्थल गूंज उठा संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू ने अपने क्रांतिकारी उद्बोधन में कहा हमें डरने की जरूरत नहीं है सरकार चाहे जितना भी प्रयास कर ले तोड़ने की हम टूटने वाले नहीं हैं हम अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और मांग पूरी होते तक अधिक रहेंगे प्रांतीय महामंत्री सुभाष शर्मा ने कहा कि हमारी जायज मांग सरकार पूरी कर दे हम सब काम पर लौटने के लिए तैयार है ।अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा मंच सभा को विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने महिला कर्मचारियों को तीजा के अवसर पर साड़ी भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी कर्मचारियों को मिठाई भी खिलाया।


अवसर पर कृष्ण मूर्ति दीवान, तहसीलदार रमाकांत कैवर्त, नरेश साहू, नेमुराम साहू, रूपलाल साहू किशोर निर्मलकर, दीनदयाल साहू, आत्माराम साहू, तुलसी रामधनकर,शंकर लाला साहू अजय गिरी गोस्वामी, धनेश मरकाम, पतिराम यादव धीरेंद्र देवांगन बीपी साहू श्रीमती दीप्ति मिश्रा,पूनम ध्रुव, अंजलि यादव, संदीपा चक्रवर्ती रामदयाल साहू बलराम साहू, शोभाराम साहू, गुलाब देशमुख सोहन सेन सहित सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here