Home हड़ताल मुख्यमंत्री की बात को फेडरेशन ने स्वीकारा, लम्बी अवधि के बाद ख़त्म...

मुख्यमंत्री की बात को फेडरेशन ने स्वीकारा, लम्बी अवधि के बाद ख़त्म हुआ कर्मचरियों का हड़ताल…

226
0

कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, केंद्र के समान महंगाई भत्ते और गिरी भाड़े को लेकर प्रदेश के कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों के द्वारा 22 अगस्त से किया जा रहा हड़ताल आज 12 दिन बाद समाप्त कर दिया गया।

लंबी बातचीत का दौर चला सीएम ने उनसे काम पर वापस लौटने का आग्रह भी किया और उसके बाद इस बात की चेतावनी भी दी गई कि अगर काम से वापस नहीं लौटे तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी.

अंततः रविंद्र चौबे से हुई बातचीत के बाद यह फैसला निकल कर सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में चल रहा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का हड़ताल खत्म होने जा रहा.



फेडरेशन कमल वर्मा ने कहा कि 4 चरणों में आंदोलन कर्मचारियों के पूरे प्रदेश में किया. कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चिंतित है. हमको बहुत दुख है आंदोलन कि कारण लोगों को परेशानी हुई. आम लोगों को दिक्कत हुई उसके लिए पदाधिकारियों क्षमा भी मांगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील को फेडरेशन के कर्मचारियों ने स्वीकारा.

कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपील पर फेडरेशन में स्वीकार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित किया. कर्मचारी अधिकारी के आवश्यक होगा उस पर निर्णय लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here