राजिम क्षेत्र के ग्राम पंचायत पितईबंद महानदी तट पर ग्राम के ही कुछ रसूखदार नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे हैं। रेत माफिया सुबह से ही अवैध रेत खनन कर ट्रैक्टरों से रेत परिवहन कर मोटी रकम कमा रहे हैं। महानदी तट से लगा वन विभाग का नर्सरी जिसमें हजारों की संख्या में पेड़ लगाए गए हैं लेकिन इन रेत माफियाओं के द्वारा सभी नियमों को दरकिनार कर साथ ही पर्यावरण संतुलन को नजरअंदाज कर भारी मात्रा में प्रति दिन अवैध रूप से रेत का खनन किया जा रहा है।
जिससे न पर्यावरण को भारी नुक़सान हो रहा है। साथ ही साथ शासन के राजस्व को भी रेत माफिया चपत लगा रहे हैं। इस संबंध में अधिकांश ग्राम वासियों के द्वारा विरोध करने पर माफियाओं द्वारा उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। इस संबंध में प्राशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी गरियाबंद, राजिम एसडीएम को अवगत कराया गया है। आज इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच पुनाराद बंजारे के नेतृत्व में राजिम थाना में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर उप सरपंच, पंच सहित दर्जनों गांव के लोग उपस्थित रहे l