Home शिक्षा संत कवि पवन दीवान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस मनाया...

संत कवि पवन दीवान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया…

85
0


राजिम ।समीपस्थ ग्राम किरवई के संत कवि पवन दीवान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कवि मीर अली मीर के मुख्य आतिथ्य एवं संजय शर्मा कबीर कवि की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, ग्राम पंचायत सरपंच यथार्थ शर्मा, पूर्व प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे, कवि टीकम सेन एवं सदस्य नंदे तारक तथा ठाकुर राम साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संत कवि पवन दीवान एवं मां सरस्वती की छायाचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया एवं जनपद सदस्य संजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए खोज एवं वीर रस की कविता का सुंदर ढंग से प्रस्तुति दिए। नारी शक्ति को प्रेरित करने वाला बहुत ही सुंदर कविता का पाठ किया उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को नशा पान न करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि मीर अली मीर ने अपनी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कविता नंदा जाही का प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया उन्होंने हिंदी दिवस कब मनाते हैं क्यों मनाते हैं इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित सभी लोगों को हिंदी बोलने के साथ-साथ सभी कार्यों को हिंदी में करने का आह्वान किया।ओज के कवि टीकम सेन ने भी वीर शहीदों के सम्मान में वीर रस से युक्त कविता का पाठ किया। पूर्व प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे ने हिंदी को अपनी मां कहते हुए कहा कि हिंदी भाषा हमारी आंख है एवं अन्य भाषा चश्मा अतः आंख के बिना चश्मा का कोई महत्व नहीं है इसलिए हमें प्राथमिकता हिंदी भाषा के ज्ञान पर देना चाहिए उन्होंने पांच चीजों को हमेशा सम्मान देने का आह्वान किया पहला मां दूसरा मातृभूमि तीसरा जन्मभूमि चौथा मातृभाषा एवं पांचवा ग्रुप इन सभी का सम्मान करने से हम अपने जीवन में हमेशा सफल रहेंगे भाषा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम एक दूसरे से मिलते जुलते हैं एवं दुनिया में ज्ञान का विकास एवं आदान-प्रदान होता है। जितने भी विकास के आयाम देखने को मिलता है उसके भाषा का ही महत्वपूर्ण भूमिका है। सभा को ग्राम सरपंच यथार्थ शर्मा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक सोहन के अलावा संस्था में कार्यरत सभी स्टॉफ शाला में अध्ययनरत 700 छात्र छात्राएं एवं प्रमुख ग्रामीण जन उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संतलाल भारती एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य बसंत साहू एवं व्याख्याता आरआर सोनकर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here