Home शिक्षा हिंदी दिवस पर हिंदी के हस्ताक्षर तुकाराम कंसारी, संतोष कुमार सोनकर मंडल...

हिंदी दिवस पर हिंदी के हस्ताक्षर तुकाराम कंसारी, संतोष कुमार सोनकर मंडल व सरोज कंसारी हुए सम्मानित…

85
0


नवापारा राजिम। आज 14 सितंबर है। समूचा राष्ट्र बड़े जोर शोर से हिंदी दिवस मना रहा है। हिंदी दिवस के अवसर पर गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे कक्षा बारहवीं कला संकाय के खुशबू साहू, जागृति पाल, योगिता पाल, लोकेश साहू, कामेश साहू एवं चमन साहनी ने अंचल के कवि और लेखक तुकाराम कंसारी, संतोष सोनकर एवं सरोज कंसारी को कार्यक्रम प्रभारी चेतन चौहान के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

तुकाराम कंसारी ने कहा कि आजादी हमें हिंदी भाषा के वजह से मिली है। आजादी की लड़ाई में हिंदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । लेकिन आजादी के 75 वर्षगांठ अमृत महोत्सव मनाने के बावजूद भी आज हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्राप्त नहीं है। आज भी हिंदी अपने देश में उपेक्षित है। विद्यालय के प्राचार्य लालजीत यादव ने कहा कि हिंदी अपने आप में समृद्ध भाषा है । ये भाषा सीखने में सरल और स्पष्ट है ।जन सामान्य तक पहुंचाने में हमारे हिंदी के प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण हाथ है । हमें चाहिए की हिंदी में सभी कार्य हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here