Home शिक्षा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में मनाया गया हिंदी दिवस, वक्ताओं ने...

शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में मनाया गया हिंदी दिवस, वक्ताओं ने हिंदी के प्रचार-प्रसार पर दिया बल…

275
0

नवापारा राजिम।नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रभाषा हिंदी पर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं उर्वशी यादव, राजेश्वरी ,कविता, मानसी, निशा साहू के द्वारा भाषण व कविता के माध्यम से हिंदी की पैरवी की गई। हिंदी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुकाराम कंसारी वरिष्ठ साहित्यकार थे। अध्यक्षता रेखा ठाकुर प्रधान पाठिका ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अशीक कुमार यदु , मंजू देवांगन,रामकुमारी वर्मा,नीता वर्मा, पार्वती सोनी, यू आर तारक , ओ पी साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुकाराम कंसारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई में हिंदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हिंदी वह भाषा है जो सेतू का काम करती है। देश में सबसे ज्यादा अगर बोली जाने वाली भाषा है तो वह हिंदी है। हमें अपने दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए। रेखा ठाकुर ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी है लेकिन आज हमें हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए दिवस मनाने की जरूरत पड़ रही है जबकि लोगों को सभी भाषाओं का ज्ञान रखना चाहिए लेकिन हमें अपनी मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए। शिक्षिका मंजू देवांगन ने कहा कि हिंदी हमारे माथे की बिंदी है, हिंदी विश्व पटल पर हिंदुस्तान का मान बढ़ा रही है, हिंदी हमारा अभिमान भी है। हमें अपनी मातृभाषा हिंदी का आदर व सम्मान करना चाहिए। हिंदी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में तुकाराम कंसारी साहित्यकार का तिलक वंदन कर शाल श्रीफल से शाला परिवार द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन मंजू देवांगन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं व स्टॉफ के साथ ही छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here