राजिम। नवोदित रचनाकारों को मंच प्रदान करने हेतु प्रयत्नशील व अग्रणी संस्था *नई कोपलें (पोएट्री 36)* के अथक प्रयास और सभी सम्मानित सदस्यों के सहयोग से 25 सितम्बर, 2022 दिन-रविवार को संस्था के वार्षिक सम्मेलन स्वरूप युवा साहित्य सम्मेलन & सामाजिक, साहित्यिक, कला व सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से युवा कवि और कवयित्रियों के साथ ही साथ बाल कवियों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ कविगण, लोक कलाकार आदि सम्मिलित होंगे। नई कोपलें (पोएट्री 36) संस्था की ओर से राज्य के नवोदित कवि या कवयित्रियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से सन्देश प्रेषित किया गया है।