Home शिक्षा 27 सीजी बटालियन एनसीसी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव, “पुनीत सागर अभियान”...

27 सीजी बटालियन एनसीसी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव, “पुनीत सागर अभियान” के अंतर्गत चलाया सफाई अभियान, दिया स्वच्छता का संदेश…

65
0



राजिम। नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट पंडित रामबिशाल पान्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 27 सीजी बटालियन एनसीसी विभाग के सी ओ कर्नल अश्वनी सिन्हा एवं ऐडम आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह के दिशा निर्देशन में नगर के प्रतिष्ठित पंडित रामबिशाल पान्डेय शा उ मा विद्यालय के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेटों व विद्यालयीन छात्रों द्वारा स्वच्छता, जल संरक्षण, नदी की स्वच्छता व सुरक्षा तथा पानी के महत्व को जनमानस तक पहुंचाने एवं जल की बचत पर जनजागरण के उद्देश्य से रैली निकालकर संदेश दिया गया एवं इसी परिपेक्ष्य में त्रिवेणी तट पर नदी एवं राजीवलोचन मंदिर के गार्डन तथा आसपास , वी आई पी रोड तथा महोत्सव स्थल के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनसीसी के कैडेटों एवं छात्रों ने नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश देकर संकल्प लिया कि अपने आसपास घर मुहल्ला नगर व क्षेत्र तथा नदी तालाबों को स्वच्छ रखेंगें। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य बी एल ध्रुव, 27 सीजी बटालियन, एनसीसी रायपुर से हवलदार सुकपाल सिंग, व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़, कमल सोनकर, शिखा महाडिक, आर के यादव, गोपाल देवांगन, कैलाश साहू, अंगेश गंगेले आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here