भारत स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 को की गई। तब से हर वर्ष 7 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। विश्व स्तर पर स्काउटिंग की स्थापना का श्रेय लार्ड बेडेन पावेल को जाता है। भारत में स्काउट गाइड की स्थापना का श्रेय पंडित मदन मोहन मालवीय, डा हृदयनाथ कुंजरु, एनी बेसेंट श्रीराम बाजपेई आदि महापुरुषों को जाता है। जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर अनेक नामों से स्काउटिंग की स्थापना की थी।
कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना करते हुए वरिष्ठ स्काउटर को सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से स्काउट गाइड को हर जगह फैलाने का काम किया। इस दौरान स्कूल प्राचार्य श्री ए. के. सामंत जी ने बच्चों को स्काउट के मूल मंत्र सीखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल को-ऑर्डिनेटर कृष्णा पटनायक ने स्काउटिंग इतिहास की जानकारी दी गई। इसके बाद सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्काउट टीचर के. जनार्धन, गाइड टीचर एस. अश्विनी, कप – बुलबुल टीचर हर्षा वर्मा, म्यूजिक टीचर सिवानी सरकार, शांतनु मुखर्जी, शिशिर सागर, किशोर पटेल आदि मौजूद रहे।