Home राजनीति बेरोजगारी के खिलाफ भाजयुमो का वाल लेखन एवं पोस्टर अभियान

बेरोजगारी के खिलाफ भाजयुमो का वाल लेखन एवं पोस्टर अभियान

99
0


राजिम : भारतीय जनता युवा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान में कांग्रेस सरकार के विरोध में पार्टी द्वारा किए गए रोजगार के संबंध में वादाखिलाफी को जनता तक पहुंचाने भाजयुमो वाल लेखन का अभियान चला रही है। राजिम विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व भाजयुमो गरियाबंद के जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू ने अपने प्रभार मंडल पाण्डुका में और निवास मंडल राजिम में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से बेरोजगारी भत्ता एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने का मुद्दा प्रमुख है।

पूरे राजिम विधानसभा क्षेत्र में भाजयुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव एवं नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर इसको लेकर के वॉल पेंटिंग की जा रही है साथ ही साथ बेरोजगारी को लेकर पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन अब तक उस वादे को पूरा नहीं किया है। साथ ही साथ रोजगार के मामले में भी सरकार विफल रही है। जिस विषय को लेकर प्रदेश भाजयुमो के आवाहन पर हम सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा वॉल पेंटिंग किया जा रहा है, पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं। आने वाली अगस्त की 24 तारीख को कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से राजिम मंडल भाजपा महामंत्री चंदन साहू,सांसद प्रतिनिधि टीकम साहू,वरिष्ठ नेता आशीष शिंदे,पाण्डुका युवा मोर्चा महामंत्री भरत निषाद,भाजयुमो के मीडिया प्रभारी लिकेश्वर साहू,मोहित साहू,गौतम शर्मा, संजू निर्मलकर,अजय पटेल, चंदू साहू, गोविंदा पाल, अश्वनी पाल, मुकेश साहू,रोशन साहू,विजय साहू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here